चांदी 3 लाख रुपये किलाे व साेना डेढ़ लाख रुपये प्रति ताेला पर पहुंचने से बाजार में हलचल मच गई. चांदी का रेट केवल एक महीने में एक लाख रुपये बढ़ने से आम आदमी सकते में आ गया है. हफ्ते के पहले काराेबारी दिन साेमवार काे चांदी पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलाे के पार पहुंच गई है. पिछले सारे रिकाॅर्ड टूट गए. सूत्राें के अनुसार दिसंबर तक 4 लाख के पार जाने का अनुमान है.साेने की अपेक्षा चांदी के भाव में ज्यादा उछाल से मार्केट के जानकार भी काफी हैरान और परेशान हैं. साेना भी 1.48 लाख रुपये प्रति ताेला हाे गया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप द्वारा 8 यूराेपीय देशाें काे टैरिफ की धमकी दी है.वैश्विक स्तर पर राजनीतिक अस्थिरता से महंगी धातुओं के दाम और बढ़ गए हैं. धमकी के बाद से निवेशकाें ने सुरक्षित निवेश के ताैर पर साेना और चांदी खरीदना शुरू कर दिया.
साेमवार के ट्रेडिंग सेशन में एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला साेना जहां रिकाॅर्ड 1,45,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, ताे वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी ने 3,04,200 रुपए प्रति किलाेग्राम का रिकाॅर्ड स्तर छू लिया.खबर लिखे जाने तक एमसीएक्स गाेल्ड फरवरी वायदा 26,26 रुपए बढ़कर 1,45,143 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं एमसीएक्स सिल्वर मार्च वायदा 15,044 रुपए यानी 5.23 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,02,806 रुपए प्रति किलाे हाे गई.अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी साेने की कीमत में तेज उछाल देखा गया. स्पाॅट गाेल्ड 1.6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4,700 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच गया और बाद में 4,670 डाॅलर के आसपास स्थिर हुआ. इस दाैरान साेने ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर भी छु लिया है. एमसीएक्स पर चांदी ने 12 दिसंबर 2025 काे 2,00,000 लाख रुपए का ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ था, जिसके बाद साेमवार, 19 जनवरी काे चांदी 3,00,000 रुपए प्रति किलाेग्राम के पार चली गई.