चांदी पहुंची तीन लाख रुपये प्रति किलो के करीब

केवल सात दिनों में 34 हजार रुपये तक उछली; सोना पहुंचा डेढ़ लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर

    20-Jan-2026
Total Views |
 
bfbf
लक्ष्मी रोड, 19 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

सोना और चांदी जैसी मूल्यवान धातुएं हर दिन कीमतों का नया शिखर छू रही हैं. सोमवार (19 जनवरी) को इन दोनों धातुओं ने एक बार फिर ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ, जहां चांदी लगभग 3 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है. सोने की कीमतें तुलनात्मक रूप से धीमी गति से बढ़ रही हैं, फिर भी वे प्रति 10 ग्राम डेढ़ लाख रुपये के आसपास बनी हुई हैं. विशेष बात यह है कि पिछले सात दिनों में ही चांदी के भाव में 34 हजार रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को पुणे के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 2 लाख 95 हजार रुपये प्रति किलो थी. इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी ( जोड़ दिया जाए, तो ग्राहकों को एक किलो चांदी खरीदने के लिए 3 लाख 3 हजार 850 रुपये चुकाने पड़े. वहीं सोने की कीमतों में भी इसी तरह की वृद्धि देखी गई, जहां रिटेल काउंटर पर सोने का भाव 1 लाख 44 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी जोड़ने के बाद, ग्राहकों को 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए 1 लाख 48 हजार 320 रुपये खर्च करने पड़े. पिछले आठ दिनों में सोना भी करीब पौने चार हजार रुपये महंगा हुआ है. दुनिया भर में चांदी की कीमतें बहुत ऊंचे स्तर पर होने के कारण, वैेिशक निवेश सलाहकारों ने कीमतों में कुछ कमी आने की संभावना जताई थी. हालांकि, इसके बावजूद देश-विदेश के निवेशक लगातार चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. वर्तमान में चांदी का भाव 3 लाख रुपये के करीब पहुंच सोमवार को तेजी जारी रही. खास बात कि मात्र 19 जनवरी 2026 जनवरी 2026) कीमतों में रुपये का उछाल आयहै. आंकडे बताते हैं कि पिछले मात्र 35 दिनों में चांदी की कीमतों ने 1 लाख रुपये ढोतरी दर्ज की पछले 14 दिसंबर दी की कीमत के फाजार में प्रति 1,89,500 रुपये थी, जनवरी 2026) 2,95,000 रुपये तक ाजार बंद होते 2 लाख 93 रुपये प्रति कलो थी, जो सोमवार को बाजार खुलते ही 2 हजार रुपये बढ़कर ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई. यह चांदी का नया रिकॉर्ड स्तर है. पिछले साल की तरह इस साल भी चांदी, सोने और अन्य वित्तीय उत्पादों की तुलना में अधिक रिटर्न दे रही है. 1 जनवरी 2026 से अब तक चांदी की कीमतों में लगभग 20% से ज्यादा की वृद्धि हुई है. इस बीच, चर्चा है कि अमेरिकी रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना कुछ कम हुई है, जिससे अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है. शुक्रवार (16 जनवरी) को डॉलर इंडेक्स 0.06 प्रतिशत बढ़कर 99.26 अंक पर पहुंच गया. साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चांदी को लेकर उदार नीति घोषित करने के संकेत दिए हैं. ऐसी स्थिति में चांदी की कीमतें घटने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि, कुछ विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र से निरंतर मांग के कारण चांदी के दाम बढ़ रहे हैं. बहरहाल, सोना-चांदी महंगा होने के कारण भारत में आम नागरिकों के लिए गहने खरीदना बेहद मुश्किल हो गया है.  
 
औद्योगिक मांग और सट्टेबाजी की भी आशंका

खास बात है कि निवेशकों को पिछले एक साल और तीन हफ्तों में चांदी ने तीन गुना से अधिक का रिटर्न दिया है. जिन निवेशकों ने जनवरी 2025 में 87 हजार रुपये के स्तर पर चांदी खरीद खरीदी थी, उस चांदी की कीमत आज 2 लाख 95 हजार रुपये हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ समय में चांदी की औद्योगिक मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोलर पैनल, विमान और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सोने-चांदी की इस अकल्पनीय मूल्य वृद्धि के पीछे सट्टेबाजी का भी हाथ हो सकता है.  
 
 
पिछले साल से सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी
 
(सोना 10 ग्राम और चांदी प्रति किलोग्राम रुपये)
तारीख सोना चांदी
1 जनवरी 2025 77,000 86,600
1 दिसंबर 2025 1,28,500 1,76,500
1 जनवरी 2026 1,33,400 2,31,000
19 जनवरी 2026 1,44,000 2,95,000
 

सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव
(वर्ष 2026 के आंकडे रुपयों में)

तारीख सोना 1 जनवरी 2026 1,33,400 2,31,000
6 जनवरी 2026 1,36,400 2,50,000
12 जनवरी 2026 1,40,100 2,61,000
13 जनवरी 2026 1,40,700 2,72,000
14 जनवरी 2026 1,41,800 2,79,000
19 जनवरी 2026 1,44,000 2,95,000
सर्राफा बाजार में आज के भाव धातु मूल कीमत जीएसटी के साथ

सोना 1,44,000 1,48,320
चांदी 2,95,000 3,03,850