खास बात है कि निवेशकों को पिछले एक साल और तीन हफ्तों में चांदी ने तीन गुना से अधिक का रिटर्न दिया है. जिन निवेशकों ने जनवरी 2025 में 87 हजार रुपये के स्तर पर चांदी खरीद खरीदी थी, उस चांदी की कीमत आज 2 लाख 95 हजार रुपये हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ समय में चांदी की औद्योगिक मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोलर पैनल, विमान और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सोने-चांदी की इस अकल्पनीय मूल्य वृद्धि के पीछे सट्टेबाजी का भी हाथ हो सकता है.
पिछले साल से सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी
(सोना 10 ग्राम और चांदी प्रति किलोग्राम रुपये)
तारीख सोना चांदी
1 जनवरी 2025 77,000 86,600
1 दिसंबर 2025 1,28,500 1,76,500
1 जनवरी 2026 1,33,400 2,31,000
19 जनवरी 2026 1,44,000 2,95,000
सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव
(वर्ष 2026 के आंकडे रुपयों में)
तारीख सोना 1 जनवरी 2026 1,33,400 2,31,000
6 जनवरी 2026 1,36,400 2,50,000
12 जनवरी 2026 1,40,100 2,61,000
13 जनवरी 2026 1,40,700 2,72,000
14 जनवरी 2026 1,41,800 2,79,000
19 जनवरी 2026 1,44,000 2,95,000
सर्राफा बाजार में आज के भाव धातु मूल कीमत जीएसटी के साथ
सोना 1,44,000 1,48,320
चांदी 2,95,000 3,03,850