मलेशिया की टेरेंगानू साइक्लिंग टीम के फर्गस ब्राउजिंग को बढ़त

भारतीय एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता हर्षवीर सिंह ने किया प्रोलॉग में इंडिया चैलेंज का नेतृत्व

    20-Jan-2026
Total Views |
 
b gb g

 पुणे, 19 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

देश की पहली कॉन्टिनेंटल मल्टीस्टेप रोड साइकिल रेस सोमवार दोपहर डेक्कन जिमखाना से ‌‘शुरुआत हुई. प्रोलॉग चरण के साथ इस पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आधिकारिक शुभारंभ हुआ. इंडियन नेशनल डेवलपमेंट टीम के सचिन देसाई इस रेस की शुरुआत करने वाले पहले भारतीय राइडर बने. मलेशिया की टेरेंगानू साइक्लिंग टीम की ओर से प्रतिस्पर्धा कर रहे इस ऑस्ट्रेलियाई राइडर ने 8:05:89 सेकंड में प्रोलॉग रेस पूरी की. 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की औसत गति के साथ उन्होंने सबसे तेज समय दर्ज किया और मंगलवार से शुरू होने वाले पहले चरण के लिए प्रतिष्ठित पीली जर्सी भी अपने नाम की. ब्राउजिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के ही डायलन हॉपकिंस दूसरे स्थान पर रहे, जो थाईलैंड की रूजाई इंश्योरेंस विनस्पेस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और उन्होंने 8:06:33 का समय लिया. एस्टोनिया की क्विक-प्रो टीम के आंद्रेयास मिल्टियाडिस 8:08:92 के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि बेल्जियम की टार्टे लेटो-आइसोरेक्स टीम के यॉर्बेन लॉरिसेन 08:11:49 के समय के साथ चौथे स्थान पर पहुंचे. भारतीय राइडर्स में भारतीय राष्ट्रीय टीम के हर्षवीर सिंह सेखोन ने सबसे तेज भारतीय और तीसरे सबसे तेज एशियाई राइडर के रूप में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 8:42:07 के समय के साथ स्टेज 1 के लिए 26वां प्रारंभिक स्थान प्राप्त किया. उनके बाद वेिशजीत सिंह ने 8:47:33 और नवीन जॉन ने 08:49:44 के समय के साथ क्रमशः 35वां और 43वां स्थान हासिल किया.