महाराष्ट्र में सत्ता की लड़ाई और दाे अहम क्षेत्रीय पार्टियाें का भविष्य अब सुप्रीम काेर्ट में सुलझने की कगार पर है. शिवसेना पार्टी और चुनाव निशान ‘धनुषबाण’ पर अंतिम सुनवाई बुधवार (21 जनवरी) से शुरू हाे रही है.मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अगुवाई वाली बेंच लगातार दाे दिन इस मामले में दलीलें सुनेगी. ऐसे संकेत हैं कि राज्य की राजनीति काे बदलने वाला फैसला जल्द ही सुनाया जाएगा.इसके अलावा, एनसीपी पार्टी और घड़ी निशान पर भी सुप्रीम काेर्ट में सुनवाई हाेगी.माैजूदा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वर्ष 2022 में उस समय के शिवसेनाप्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफखुलकर बगावत कर दी थी. शिंदे ने अपने समर्थक विधायक और सांसदाें की संख्या के आधार पर शिवसेना पार्टी और निशान पर दावा किया था.इस मामले में पिछली सुनवाई नवंबर में हुई थी. उस सुनवाई के दाैरान सुप्रीम काेर्ट ने अंतिम सुनवाई की तारीख तय की थी औरसंकेत दिया था कि मामले में जल्द ही फैसला सुनाया जाएगा.काेर्ट ने साफ किया था कि वह 21 और 22 जनवरी काे लगातार दाे दिन फाइनल बहस सुनेगा.