दक्षिणी स्पेन के काॅर्डाेबा शहर में रविवार रात एक भीषण रेल हादसे 39 यात्रियाें की माैत हाे गई, जबकि 80 ज्यादा घायल हाे गए. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा इतना भयानक था कि डिब्बाें काे काटकर यात्रियाें काे बाहर निकाला गया.
मृतकाें की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.कर्डाेबा पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ, जब मलागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और दूसरी लाइन पर पहुंच गई. उसी दाैरान मैड्रिड से हुएल्वा जा रही दूसरी ट्रेन उससे टकरा गई. अधिकारियाें ने आशंका जताई है कि रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहने की वजह से मृतकाें की संख्या और बढ़ सकती है.
इन दाेनाें ट्रेनाें में 500 से अधिक यात्री सवार थे.हादसे के बाद पूरे स्पेन में शाेक की लहर है. स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने बताया कि कई घायलाें की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.रेल नेटवर्क ऑपरेटर ने बताया कि दुर्घटना मलागा से ट्रेन के रवाना हाेने के करीब दस मिनट बाद हुई. हैरानी की बात यह है कि जिस ट्रैक पर ट्रेन पटरी से उतरी, वह सीधा हिस्सा था और उसका रेनाेवेशन पिछले साल मई में ही किया गया था. हादसे की आधिकारिक वजह अभी सामने नहीं आई है.