श्री देवी तालाब, जालंधर

    20-Jan-2026
Total Views |
 
 
 

ff 
जालंधर का प्रसिद्ध तीर्थस्थल सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर एक विशाल सराेवर है, इसका इतिहास माता सती से जुडा है. इस सराेवर का नाम देश के 108 पावन सराेंवर में लिया जाता है. शहर में किसी समय 12 सराेवर थे इनमें श्री देवी तालाब धर्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. तालाब के बीच 48 सतंभ भी अनाए गए.