35 देशों के साइकिल सितारों से सजा पुणे

बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 की प्रोलॉग रेस से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा की भव्य शुरुआत

    20-Jan-2026
Total Views |

bfbf  

पुणे, 19 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे शहर के मध्यवर्ती इलाकों की सड़कों पर सोमवार को आयोजित बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 की अंतरराष्ट्रीय साइकिल स्पर्धा की प्रोलॉग रेस को पुणेकरों का जबरदस्त और उत्साहपूर्ण प्रतिसाद मिला. इस प्रोलॉग रेस ने स्पर्धा के भव्य आयोजन और वैेिशक स्तर के दर्जे को रेखांकित किया. दुनिया के 35 देशों की 28 नामी टीमों के 164 अंतरराष्ट्रीय साइकिल खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. सह्याद्री की घाट सड़कों से गुजरते हुए लगभग 437 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण दूरी तय कर ये खिलाड़ी खिताब के लिए संघर्ष करेंगे. स्पर्धा की रोमांचक शुरुआत के रूप में 7.5 किलोमीटर की प्रोलॉग टाइम ट्रायल रेस सोमवार दोपहर 1.30 बजे शुरू हुई. शहर के नामदार गोपाल कृष्ण गोखले चौक पर पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पहले प्रतिभागी को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की आधिकारिक शुरुआत की. इस अवसर पर पुणे विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, मनपा आयुक्त नवल किशोर राम, जिला कलेक्टर जीतेंद्र डुडी, राज्य क्रीड़ा व युवा कल्याण आयुक्त शीतल तेली उगले, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजानन पाटिल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस प्रोलॉग रेस में साइकिल खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से एक के बाद एक, एक मिनट के अंतराल से शुरुआत की. सोमवार की यह स्पर्धा मास स्टार्ट रेस नहीं थी. प्रत्येक खिलाड़ी का व्यक्तिगत समय निर्णायक माना गया. इसी कारण सभी प्रतिभागी बेहतर समय दर्ज कराने के लिए तेज गति से साइकिल चलाते नजर आए. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ने 7.5 किलोमीटर की दूरी मात्र 8.05 सेकंड में पूरी की. फर्ग्यूसन रोड, गणेशखिंड रोड और जंगली महाराज रोड जैसे शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरने वाले इन साइकिल खिलाड़ियों का पुणेकरों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया. स्पर्धा के आगामी चरणों में एशिया महाद्वीप के 78, यूरोप के 69, जबकि ओशिनिया, अमेरिका और अफ्रीका महाद्वीप के साइकिल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. भारत की इंडियन डेवलपमेंट टीम भी इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रतियोगिता मार्ग पर लगभग डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, एंबुलेंस और तकनीकी सहायता दल भी पूरी तरह से तैयार रखे गए थे. ढोल ताशों की गूंज और शिव गर्जना स्पर्धा की शुरुआत के समय नामदार गोपाल कृष्ण गोखले परिसर ढोल ताशों की गूंज से गूंज उठा. छत्रपति शिवाजी महाराज की जय के गगनभेदी नारों से वातावरण में अलग ही ऊर्जा भर गई. पारंपरिक मराठी ताल पर पुणेकरों ने अंतरराष्ट्रीय साइकिल खिलाड़ियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया प्रतियोगिता का पहला चरण आज बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 का पहला चरण मंगलवार 20 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे हिंजवडी स्थित टीसीएस सर्कल से शुरू होगा. इस चरण की कुल दूरी 91.8 किलोमीटर होगी. प्रतियोगिता पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका क्षेत्र के साथ-साथ मुलशी और मावल तहसील से होकर गुजरेगी. प्रशासन द्वारा पूरे मार्ग का विस्तृत निरीक्षण किया गया है. प्रतियोगिता के दौरान यातायात व्यवस्था में आवश्यकतानुसार बदलाव किया जाएगा. प्रतियोगिता टीसीएस सर्कल, हिंजवडी फेज-3 से शुरू होकर माण, अंबवडे गांव कमान, पौड, चाले, नांदगांव, कोळवण, हडशी लेक, जावण, तिकोना पेठ, काले, कडधे, थुगाव, शिवणे, डोणे, सावळे चौक, आढळे बुद्रुक, चंदनवाड़ी, कासारसाई, नेरे, मारुंजी, लक्ष्मी चौक, भूमकर चौक, डांगे चौक और श्री संत नामदेव महाराज चौक मार्ग से होते हुए डॉ. डी. वाय. पाटिल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट, आकुर्डी पहुंचेगी. यहां शाम 4 बजे समापन होगा.
 
स्पर्धा का आकर्षण बना मस्कॉट

बजाज पुणे ग्रैंड टूर साइकिल स्पर्धा का रंगीन मस्कॉट दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. मस्कॉट के साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस पल ने खेल प्रतियोगिता को एक उत्सव का स्वरूप दे दिया. इसी माध्यम से महाराष्ट्र का शेकरू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा. प्रकृति और खेल के बीच संबंध को मजबूत करने वाली यह स्पर्धा है और इंदू इसका प्रतीक है. सह्याद्री की पहाड़ियों में रहने वाला शेकरू इन मार्गों से गुजरने वाले साइकिल खिलाड़ियों के स्वागत के लिए तैयार है, ऐसा संदेश इस अवसर पर दिया गया.
 
जिला प्रशासन के अथक प्रयासों का परिणाम

जिला कलेक्टर जितेंद्र डुडी के मार्गदर्शन में जिले की सभी प्रशासनिक इकाइयां पिछले दो महीनों से इस साइकिल स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए लगातार कार्यरत थीं. विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, सटीक योजना और निरंतर प्रयासों के कारण इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा का भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन संभव हो सका. देश की पहली ऐसी स्पर्धा को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.