सुंदर घाटों पर दिखा रफ्तार और राेमांच का संगम

बजाज पुणे ग्रैंड टूर के पहले चरण में हिंजवड़ी से आकुर्डी तक उत्साहवर्धन के लिए उमड़ा जनसैलाब

    21-Jan-2026
Total Views |
 
bfBf
पुणे, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 अंतरराष्ट्रीय साइकिल प्रतियोगिता के पहले चरण की शुरुआत भारी उत्साह के साथ हुई. हिंजवड़ी स्थित टी.सी.एस. सर्कल से शुरू हुई इस साइकिल प्रतियोगिता को नागरिकों की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिला. सड़क के दोनों ओर युवाओं और छोटे बच्चों की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली. इस चरण का औपचारिक उद्घाटन विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे और वरिष्ठ अभिनेता नाना पाटेकर की उपस्थिति में झंडी दिखाकर किया गया. पहले चरण की कुल दूरी 91.8 किलोमीटर थी. यह चरण पिंपरी-चिंचवड़ मनपा क्षेत्र के साथ-साथ मुलशी और मावल तालुका के घाट और मोड़ वाले मार्गों से होकर गुजरता था. इस कारण साइकिल चालकों की गति, सहनशक्ति और तकनीकी कौशल की कड़ी परीक्षा हुई. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मार्ग से गुजरते हुए मानअंबवडे गांव कमान पौड, चाले नांदगांव, कोलवण, हडशी झील, जावण, तिकोना पेठ, कालेकडधे, थूगांव, शिवणे, डोणे, सावले चौक, आढले बुद्रुक, बेबडओहल, चंदनवाड़ी, चांदखेड़, कासारसाई, नेरे, मारुंजी, लक्ष्मी चौक, भूमकर चौक, डांगे चौक, श्री संत नामदेव महाराज चौक मार्ग से होते हुए डॉ. डी. वाई. पाटिल अंतरराष्ट्रीय संस्थान, आकुर्डी में दोपहर चार बजे इस चरण का समापन हुआ. जिला प्रशासन की ओर से इस चरण के लिए व्यापक तैयारियां की गई थीं. प्रतियोगिता मार्ग का निरीक्षण कर यातायात प्रबंधन, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन सुविधाओं को लेकर सूक्ष्म नियोजन किया गया था. कुछ समय के लिए मार्गों पर यातायात मोड़ा गया और आवश्यक स्थानों पर रास्ते बंद रखे गए. पुलिस प्रशासन के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी पूरे मार्ग पर तैनात थे.प्रतियोगिता के दौरान घाट और मोड़ वाले मार्गों पर साइकिल चालक गति और क्षमता का शानदार संतुलन प्रस्तुत करते नजर आए. कुछ स्थानों पर तीखे मोड़, चढ़ाई-उतराई और संकरे रास्ते होने के कारण प्रतियोगियों के सामने चुनौतियां थीं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइकिल चालकों ने आत्मवेिशास के साथ इन चुनौतियों का सामना किया. मार्ग पर निर्धारित स्थानों पर चिकित्सा सहायता, एंबुलेंस, तकनीकी सहायता वाहन और रिफ्रेशमेंट पॉइंट्स उपलब्ध रखे गए थे. ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों और मोटरसाइकिल दस्तों के माध्यम से पूरे प्रतियोगिता क्षेत्र की निरंतर निगरानी की जा रही थी. समापन स्थल पर साइकिल चालकों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया. विजेता और अग्रणी साइकिल चालकों ने मीडिया से बातचीत में मार्ग की संरचना, प्राकृतिक सौंदर्य और भारतीय दर्शकों के उत्साह को अविस्मरणीय बताया. कई विदेशी खिलाड़ियों ने पुणे जिले के घाट मार्गों को वैेिशक स्तर की साइकिल प्रतियोगिताओं के लिए अत्यंत उपयुक्त बताते हुए खुशी जाहिर की.  
 
साइकिल प्रतियोगिता में खिलाड़ी आपस में टकराए, 6 घायल
 
मंगलवार को मुलशी तहसील में पुणे ग्रैंड चैलेंज साइकिल टूर के दौरान मुलशी-कोलवण मार्ग पर सड़क संकरी होने का अनुमान न लग पाने के कारण साइकिल चालकों का भीषण हादसा हुआ. इस दुर्घटना में 70 से अधिक साइकिल चालक आपस में टकरा गए, जिसमें छह खिलाड़ी घायल हो गए. मुलशी के कोलवण रोड से रेस गुजर रही थी, उसी दौरान सड़क की चौड़ाई अचानक कम हो गई. प्रति घंटे 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रहे साइकिल चालकों को संकरी सड़क और तीखे मोड़ का अंदाजा नहीं लग पाया. अग्रिम पंक्ति के एक साइकिल चालक का संतुलन बिगड़ने से पीछे आ रहे खिलाड़ी एक के बाद एक आपस में टकराते चले गए. इस श्रृंखलाबद्ध दुर्घटना के कारण कई खिलाड़ी ट्रैक से फिसलकर सड़क किनारे जा गिरे. हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया. घायल खिलाड़ियों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई गईः एडवर्ड पार्क कमिसार पैनल और यूसीआई के अध्यक्ष एडवर्ड पार्क ने साइकिल प्रतियोगिता में हुए हादसे को लेकर आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि जब बड़ी संख्या में साइकिल चालक एक साथ होते हैं, तब दौड़ का बदलता स्वरूप, बड़ी चुनौती और तेज गति वाला वातावरण होने के कारण रोड साइक्लिंग प्रतियोगिताओं में दुर्घटनाएं होना सामान्य है. निर्धारित नियमावली के अनुसार दौड़ को 23 मिनट के लिए रोका गया था. इस घटना में शामिल खिलाड़ियों को काफिले में मौजूद चिकित्सा दल द्वारा तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया. उन्हें अपनी साइकिल बदलने की अनुमति भी दी गई अधिकारियों ने इस स्थिति को अत्यंत पेशेवर तरीके से संभाला. अधिक से अधिक साइकिल चालक फिर से सड़क पर उतरकर दौड़ पूरी कर सके, केवल मलेशिया राष्ट्रीय टीम के साइकिल चालक क्रमांक 161 अब्दुल हलिल मोहम्मद इजत दौड़ पूरी नहीं कर सके. हालांकि साइकिल चालक क्रमांक 191 एंजो फुएंतेस कैप्रोली और क्रमांक 195 मार्टी रियारा कासानोवा, दोनों प्रो साइक्लिंग स्टैट्स टीम के, ने साइकिल बदलने के बाद अपनी दौड़ सफलतापूर्वक पूरी की.  
 

bfBf 
 
बजाज पुणे ग्रैंड टूर साइकिल प्रतियोगिता का दूसरा चरण आज
पुणे कैन्टोन्मेंट से शुरुआत, सिंहगढ़ रोड स्थित नांदेड़ सिटी में समापन होगा
 बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 के अंतर्गत चरण क्रमांक दो की शुरुआत पुणे कैन्टोंमेंट स्थित लेडीज क्लब से होगी. दूसरा चरण बुधवार 21 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे प्रारंभ होगा. इस प्रतियोगिता का समापन सिंहगढ़ रोड पर स्थित नांदेड सिटी में किया जाएगा. इस चरण में प्रतियोगी पुणे शहर, पुरंदर, राजगढ़ और हवेली तहसील से होकर गुजरेंगे. इस चरण में प्रतिभागी कुल 109.15 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी करेंगे. यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता अब तक देश में आयोजित की गई सबसे बड़ी साइकिल प्रतियोगिता मानी जा रही है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से पुणे जिले के ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा. इस प्रकार होगा प्रतियोगिता का चरण क्रमांक दो. लेडीज क्लब, पुणे कैंटोनमेंट से प्रारंभ होकर गोलीबार चौक, कोंढवा, येवलेवाड़ी, भिवरी, चांबली, कोडीत, नारायणपुर, चिव्हेवाड़ी, केतकावले, कापुरहोल, कासुर्डी, मोहरी, जांबली, आंबवणे, करंजावणे, वांगणी, निघडे, कुसगांव, शिवापुर, कोंढणपुर, सिंहगढ़ घाट रोड, डोणजे, किरकिटवाड़ी, खड़कवासला होते हुए नांदेड सिटी में प्रतियोगिता का समापन होगा  
 

bfBf 
 
 मुलशी-मावल चरण में ल्यूक मडग्वे की जीत
 
  बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 साइकिलिंग प्रतियोगिता के पहले चरण अर्थात मुलशी-मावल माइल्स में मंगलवार को चीन की ली निंग स्टार टीम के ल्यूक मडग्वे, जो न्यूजीलैंड के राइडर हैं, विजेता बने. उन्होंने 2 घंटे 00.21 सेकंड में 87.2 किलोमीटर की दूरी तय कर पहला स्थान हासिल किया.इस चुनौतीपूर्ण मार्ग पर घास के मैदान, घुमावदार पहाड़ी सड़कें और बांध के मनमोहक बैकवॉटर जैसे प्राकृतिक लेकिन कठिन रास्तों से होकर साइकिल चालकों को गुजरना पड़ा. अत्यंत रोमांचक रहे इस पहले चरण में ल्यूक को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. एस्टोनिया की मक्विक प्रो टीम के एंड्रियास मटिल्डास ने 2 घंटे 00.27 सेकंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि बेल्जियम की टार्टलेटो-आइसोरेक्स टीम के योर्बेन लॉरिसेन 2 घंटे 00.30 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे. यूनियन साइक्लिंग इंटरनेशनल के नियमों के अनुसार, पहले तीन विजेताओं को क्रमशः 10, 6 और 4 सेकंड का टाइम बोनस दिया गया, जो आगामी चरणों में निर्णायक साबित हो सकता है.
 
 
bfBf
 
अमनोरा द्वारा भव्य साइकिल प्रतिकृति बनाई गई
वैेिशक स्तर पर खेल जगत में पुणे की एक नई पहचान बनाने वाली ‌‘बजाज पुणे ग्रैंड टूर-2026' अंतरराष्ट्रीय साइकिल प्रतियोगिता के अंतर्गत सासवड़-बारामती मार्ग पर 6 मीटर ऊंची और 12 मीटर चौड़ी एक भव्य साइकिल प्रतिकृति का निर्माण किया गया है. यह प्रतिकृति अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियों के स्वागत और इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता की स्मृति के रूप में स्थापित की गई है. पुणे के प्रसिद्ध खेल आयोजक, साइकिल प्रेमी और अमनोरा के प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध देशपांडे ने इस भव्य साइकिल प्रतिकृति की स्थापना की है. बोपदेव घाट में स्थापित यह विशाल साइकिल प्रतिकृति सड़क से आने-जाने वाले नागरिकों का ध्यान आकर्षित कर रही है.
 
 
bfBf