कॉसमॉस बैंक ने मनाई अपनी 120वीं वर्षगांठ

40,000 करोड़ के व्यवसाय के साथ मील का पत्थर किया पार

    21-Jan-2026
Total Views |
 
fB ngvf
पुणे, 20 जनवरी (आ.प्र.)

कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक ने 18 जनवरी 2026 को अपनी 120वीं वर्षगांठ उत्साहपूर्वक मनाई्‌‍. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी रोड स्थित बैंक के मुख्यालय के कोऑपरेटिव हॉल में तिलगुल समारोह का आयोजन किया गया. बैंक के अध्यक्ष एडवोकेट प्रल्हाद कोकरे ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया. कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गई कि बैंक ने 40,000 करोड़ के व्यवसाय का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए दिलीप सतभाई ने वित्तीय साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर निदेशक रेखा पोकले, संयुक्त प्रबंध निदेशक आरती ढोले, निदेशक रसिका गुप्ता, प्रबंध निदेशक अपेक्षिता ठिपसे, उपाध्यक्ष सीए यशवंत कसार, निदेशक सचिन आपटे, अरविंद तावरे, अजीत गिजरे और डॉ. बालासाहेब साठे उपस्थित थे.