इंडियन स्पोटर्स्‌‍ एसोसिएशन द्वारा 7वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग समापन

    21-Jan-2026
Total Views |
 
 
ngdng
 
भोपाल, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

इंडियन स्पोटर्स्‌‍ एसोसिएशन के तत्वावधान में 7वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 17 और 18 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर प्रतियोगिता को यादगार बना दिया. इन खेलों का सफल आयोजन भोपाल के विधायक एवं इंडियन स्पोटर्स्‌‍ एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री भगवानदास सबनानी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में संपन्न हुआ्‌‍. उनके सहयोग और सक्रिय सहभागिता से आयोजन उच्च स्तर का और अनुशासित रूप में संपन्न हो सका. प्रतियोगिता में मणिपुर, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश सहित कुल सात राज्यों के 224 खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों ने रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, जूडो, कुश्ती, मुक्केबाजी, कबड्डी, भाला फेंक और एथलेटिक्स जैसी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया. दो दिनों तक चले इन खेलों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिन्हें दर्शकों ने भी भरपूर सराहा. समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए गए, जबकि विजेता टीमों को ट्राफियों से सम्मानित किया गया. इसके अलावा, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर उनके उत्साह और सहभागिता की सराहना की गई. इस आयोजन से संबंधित जानकारी महाराष्ट्र के अध्यक्ष एवं इंडियन स्पोटर्स्‌‍ एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेश हेमनानी द्वारा दी गई. उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी पदाधिकारियों, आयोजकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया. इंडियन स्पोटर्स्‌‍ एसोसिएशन के महासचिव श्री पवन कुमार सिंह तथा एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने भी आयोजन की सफलता के लिए अथक परिश्रम किया. राष्ट्रीय खेलों के इस सफल आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिला और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने ममहत्वपूर्ण योगदान हुआ.

  ngdng