अग्रवाल समाज ट्रस्ट, विश्रांतवाड़ी की ओर से रविवार, 18 जनवरी 2026 को धानोरी स्थित महालक्ष्मी लांस में भव्य मकर संक्रांति कार्निवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे समाजबंधुओं के तिलक एवं तिलगुड से स्वागत के साथ हुई. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पतंग उत्सव रहा, जिसमें सैकड़ों सदस्यों ने परिवार सहित भाग लेकर पतंग उड़ाने का आनंद लिया. कार्निवाल में बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विविध मनोरंजनात्मक गतिविधियां रखी गईं. गेम्स, डांस शो, कपल व सिंगल गेम्स, सेल्फी और फोटो बूथ, शॉपिंग व फूड स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र रहे. महिलाओं द्वारा लगाए गए कपड़े, आभूषण, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और खाद्य सामग्री के स्टॉल्स को विशेष सराहना मिली. कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी सोनी ने किया. इस अवसर पर प्रभाग क्रमांक-1 से नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अनिल अन्ना टिंगरे (बॉबी टिंगरे) और रेखाताई चंद्रकांत टिंगरे सहित अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया. नगरसेविका रेखाताई टिंगरे और नगरसेवक अनिल अन्ना टिंगरे ने समाज को शुभकामनाएं दीं. महिला समिति अध्यक्षा सुनीता मित्तल ने स्वागत किया. अंत में ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य राजेश प्रेमचंद अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया.