कोथरूड, 20 जनवरी (आ.प्र.)
महेश बालभवन की ओर से आयोजित सामूहिक स्कूली नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हाल ही में कोथरूड स्थित यशवंतराव चव्हाण नाट्यगृह में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में पुणे जिले के 47 प्रतिष्ठित स्कूलों के लगभग 800 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसमें कनिष्ठ वर्ग (कक्षा पहली से चौथी) वर्ग में श्रीमती रत्नप्रभादेवी मोहिते पाटिल प्राथमिक विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर तापड़िया ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इसी तरह वरिष्ठ वर्ग (कक्षा पहली से चौथी) इस वर्ग में ढोले पाटिल स्कूल फॉर एक्सीलेंस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान और तापड़िया ट्रॉफी अपने नाम की. दोनों वर्गों के प्रथम विजेताओं को 21-21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और तापड़िया ट्रॉफी प्रदान की गई. लोककवला और संस्कृति का संगम स्वर्गीय भगीरथ तापड़िया की स्मृति में आयोजित यह प्रतियोगिता सेफपैक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रायोजन के तहत संपन्न हुई. पिछले एक दशक से निरंतर आयोजित होने वाला यह उपक्रम विद्यार्थियों में भारतीय लोककला और नृत्य परंपरा के प्रति रुचि जगाने का कार्य कर रहा है. प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में राकेश राठी, अनुराधा गांधी और स्नेहा बर्गे ने अपनी भूमिका निभाई.विजेताओं को माहेेशरी विद्या प्रसारक मंडल के कार्याध्यक्ष बालकिशन करवा, ट्रस्टी सुशीला राठी, सेफपैक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष राजेंद्र तापड़िया, उद्योजक अनूप तापड़िया और आनंद तापड़िया के हाथों पुरस्कृत किया गया.