पुणे, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) देश में बास्केटबॉल को पेशेवर और संगठित मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत एसीजी स्पोर्ट्स और एबीसी बास्केटबॉल डेवलपमेंट लीग के बीच साझेदारी की गई है. इसी सहयोग के अंतर्गत महाराष्ट्र बास्केटबॉल लीग का आयोजन 14 से 21 मार्च के दौरान पुणे के खराड़ी स्थित राजाराम भीकू पठारे स्टेडियम में किया जाएगा. इस लीग में लड़कों की 8 और लड़कियों की 5 टीमें हिस्सा लेंगी. इस लीग का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को पेशेवर माहौल, उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और निरंतर प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव उपलब्ध कराना है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें इस संबंध में जानकारी एसीजी स्पोर्ट्स के स्ट्रैटेजिक हेड राहुल झा और एबीसी बास्केटबॉल डेवलपमेंट लीग के निदेशक व सीईओ अनिरुद्ध पोले ने विमाननगर स्थित फोर पॉइंट्स शेराटन होटल में आयोजित पत्रकार परिषद में दी. इस अवसर पर केरल बास्केटबॉल संघ के सचिव पी. सी. एंटनी, तेलंगाना बास्केटबॉल संघ के सचिव पृथ्वी रेड्डी और दिल्ली बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुकेश कालिया भी उपस्थित थे. अनिरुद्ध पोले ने कहा कि यह साझेदारी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल के लिए दीर्घकालीन विकासात्मक ढांचा तैयार करने की दिशा में अहम कदम है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और तेलंगाना में अंडर-14 और अंडर-18 आयु वर्ग के लिए कुल सात लीग आयोजित की जाएंगी. राहुल झा ने कहा कि भारतीय बास्केटबॉल के उज्ज्वल भविष्य के लिए खिलाड़ियों के विकास की संपूर्ण प्रणाली तैयार करना आवश्यक है. फ्रेंचाइजी आधारित लीग और संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उभरती प्रतिभाओं की पहचान और उनका विकास किया जाएगा. इस लीग के ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी और रणविजय सिंह को जोड़ा गया है. महाराष्ट्र राज्य बास्केटबॉल संघ के सचिव गोविंद मुथू कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी इस पहल को राज्य में बास्केटबॉल के भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया.