पुणे, 20 जनवरी (आ.प्र.) पुणे की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था पुणे ब्रदरहुड फाउंडेशन द्वारा आयोजित शंभला ब्रदरहुड प्रीमियर लीग (बीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य एवं ऐतिहासिक समापन एएफके खड़की मैदान पर उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. तीन दिवसीय दिन-रात चले इस टूर्नामेंट ने खेल के साथ-साथ सामाजिक एकता, अनुशासन और भाईचारे का सशक्त संदेश दिया. पुरुष वर्ग में ‘सनराइज गणराज जायंट्स' ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि बीएंडबी बैशर्स उपविजेता रहे. महिला वर्ग में PKG येरवड़ा स्ट्राइकर्स ने खिताब पर कब्जा जमाया, वहीं झघॠ प्राधिकरण पैंथर्स को उपविजेता घोषित किया गया. उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथसाथ समाज में एकता और सौहार्द्र को मजबूत करते हैं. इस सफल आयोजन का श्रेय पुणे ब्रदरहुड फाउंडेशन के सीएमडी ईेशरचंद गोयल, चेयरमैन संदीप अग्रवाल, वाइस-चेयरमैन अजय जिंदल, प्रेसीडेंट सागर अग्रवाल, सेक्रेटरी कर्नल नरेश गोयल,डायरेक्टर्स पवन बंसल, संजयकुमार अग्रवाल, राजेश मित्तल, योगेश जैन, नरेंद्र गोयल, योगेश पोद्दार, प्रशांत अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल सहित पूरी कार्यकारिणी को जाता है, जिनके नेतृत्व और सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. शंभला ब्रदरहुड प्रीमियर लीग ने यह साबित किया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा भरने का प्रभावी माध्यम भी है.
आयोजन एक पारिवारिक खेल उत्सव में तब्दील
इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग की 7 एवं महिला वर्ग की 4 टीमों ने भाग लिया. तीन दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, रणनीति और खेल भावना का परिचय दिया. प्रतियोगिता के दौरान आयोजित भव्य कार्निवल दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिससे यह आयोजन एक पारिवारिक खेल उत्सव में तब्दील हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि अरुण ठाकुर (चीफ इंजीनियर, खड़की एम्युनिशन फैक्ट्री) उपस्थित रहे.