पुणे, 2 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) ऊंचाई मैराथन-2026 केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि फिटनेस के माध्यम से अग्रवाल समाज को एक सूत्र में बाँधने वाला सशक्त सामाजिक आंदोलन बनकर उभरा है. इसी सोच और उद्देश्य के साथ आगामी 4 जनवरी 2026 को पुणे यूनिवर्सिटी के मैदान में इस मेगा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के लिए अग्रवाल समाज के 1500 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कर अभूतपूर्व उत्साह का परिचय दिया है. ऊंचाई मैराथन के चेयरपर्सन रविकिरण अग्रवाल एवं वाइस चेयरपर्सन गौरव अग्रवाल ने बताया कि यह सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि अग्रवाल समाज फेडरेशन, युवा संगठन एवं विभिन्न महिला संस्थाएं मिलकर समाज में स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जागरूकता फैला रही हैं. अग्रवाल समाज फेडरेशन के चेयरपर्सन कृष्णकुमार गोयल ने कहा कि यह मैराथन समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने की दिशा में एक सकारात्मक और दूरदर्शी पहल है. वहीं लेडीज कमेटी की चेयरपर्सन नीता अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं की हर आयु वर्ग से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया समाज में स्वास्थ्य, एकता और सकारात्मक सोच के सुंदर परिवर्तन को दर्शाती है. यूनिवर्सिटी कैम्पस में ही होगा आयोजन आयोजन पूरी तरह पुणे यूनिवर्सिटी परिसर में होने से यातायात संबंधी किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होगी. प्रतिभागियों के लिए 400 कारों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. अग्रवाल समाज युवा संगठन के सचिव विकास गर्ग ने बताया कि इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर सुनियोजित तैयारी की गई है. कार्यक्रम स्थल पर भी रहेगा विशेष रजिस्ट्रेशन काउंटर ऊंचाई के कोषाध्यक्ष नरेंद्र मित्तल ने जानकारी दी कि नए सदस्यों के पंजीकरण के लिए स्थल पर एक विशेष काउंटर भी रहेगा. प्रतिभागियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्डियक एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम डॉ. विष्णु अग्रवाल के नेतृत्व में तैनात रहेगी, जबकि हाइड्रेशन काउंटरों की जिम्मेदारी सचिन अग्रवाल संभालेंगे. ऊंचाई के अध्यक्ष श्याम गोयल ने सभी सहयोगी संस्थाओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना यह मेगा आयोजन संभव नहीं था. यह जानकारी ऊंचाई के सीईओ संजय एल. अग्रवाल ने दी.