पुणे पासपोर्ट कार्यालय उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन हेतु सम्मानित

    03-Jan-2026
Total Views |

bfbf


 बाणेर, 2 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) पुणे-प्रथम द्वारा, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पुणे को वर्ष 2024-25 के दौरान उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए, से सम्मानित किया गया है. खडकवासला स्थित केंद्रीय जल एवं विद्युत अनुसंधान शाला (सीडब्लूपीआरएस) में 30 दिसंबर 2025 को आयोजित नराकासप्रथम की बैठक में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पुणे के राजभाषा प्रकोष्ठ के प्रभारी अमरेश सिंह ने कार्यालय की ओर से नराकास सचिव एवं सी- डैक के वरिष्ठ निदेशक डॉ. मनोज खरे से तृतीय पुरस्कार की शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया. ज्ञातव्य है कि नराकास का कार्य केंद्रीय सरकार के कार्यालयों/ उपक्रमों/बैंकों आदि में राजभाषा नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा करना, इसे बढ़ावा देना एवं इसके मार्ग में आई कठिनाइयों को दूर करना है. वर्तमान में नराकास, पुणेप्रथम में कुल 72 कार्यालय हैं. यह जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पुणे द्वारा दी गई.