ACE क्लब द्वारा आयोजित ACL-12 काे मिली अभूतपूर्व सफलता

    04-Jan-2026
Total Views |

bsfb
 
लोनावला, 3 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे के मशहूर ACE क्लब द्वारा इतिहास में पहली बार आयोजित डे- नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट को अभूतपूर्व सफलता मिली. इस रोमांचक प्रतियोगिता में महिला चैंपियनशिप का खिताब एटी शॉकर्स ने जीता वहीं पुरुष गुट में चैंपियनशिप ऐेशर्यम सेराटेक मास्टर्स के नाम हुई. इस 3 दिवसीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लोनावला स्थित एसपीजे ग्राउंड में किया गया. खास बात यह रही कि महाराजा अग्रसेन पैलेस (लोनावला) में 2 दिन के आवास सहित समूचे कार्यक्रम का भव्य और शानदार आयोजन किया गया. गत 26, 27 और 28 दिसंबर 2025 को आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह ACE क्लब के संस्थापक नरेश मित्तल द्वारा तथा अन्य कोअर और बीओडी सदस्यों की उपस्थिती में हुआ. ACL-12 के इस इवेंट में 150 से अधिक सदस्यों की भागीदारी रही. जहा प्रतियोगिता में 8 पुरुष टीमें और 3 महिला टीमें शामील हुई. लोनावला में आवास व्यवस्था के साथ आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने के लिए लगभग 1200 से अधिक दर्शक उपस्थित रहे, जिसने इस आयोजन को यादगार बना दिया. एसपीजे ग्राउंड लोनावला की उत्कृष्ट मैदानी स्थिति, समय समय पर परोसा गया स्वादिष्ट भोजन, फिजियो सुविधा से लेकर आतिशबाजी तक - हर व्यवस्था प्रथम श्रेणी की थी. साथ ही सभी खिलाड़ियों और टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया. बताया गया कि ACL - 12 को इस मुकाम तक पहुंचाने में 2 महीने की कड़ी मेहनत लगी. ACL अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल के नेतृत्व में समिति के सभी सदस्यों ने दिन-रात एक करके इस टूर्नामेंट को एक शानदार सफलता बनाया. यह केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि ACE परिवार की एकता और समर्पण की जीवंत मिसाल साबित हुई.
 
  
महिला चैंपियनशिप के परिणाम -
 
विजेता: एटी शॉकर्स (मालिक: मीना आनंद अग्रवाल)
प्रथम उपविजेता: मंगलम मैडम्स (मालिक: सोनल संदीप जैन)
द्वितीय उपविजेता: आरसी रॉयल्स (मालिक: सारिका
सचिन बंसल)
 
अन्य प्रतिभागी टीमें :  
 
मीरा हुंडई यूनाइटेड (मोहन गुप्ता), अमन किआ राइडर्स
(अमन अग्रवाल), महाफास्ट कैम्प्स (सुभाष गुप्ता),
चॉइस सुपर किंग्स (श्री भगवान अग्रवाल), सत्यम
रिजर्स (राजेश बंसल), कूल किंग्स (कुणाल बंसल)
 
ACL 12 के प्रायोजक -
 
जर्सी: आशीष महिपाल (एसएमएस स्टील्स)
टॉस का बॉस: योगेश अग्रवाल (साहिल डेवलपर्स)
पैवेलियन: अमिताभ अग्रवाल (एएमसीआरओपी रियल्टर्स)
डगआउट: मोहनलाल अग्रवाल (डब्ल्यूएस बेकर्स)
मैन ऑफ द मैच: अमित गुप्ता (शारदा ग्रुप)
बेवरेज: सचिन अग्रवाल (शिवप्रीत स्टील्स)
ऑफिशियल बॉल: नरेश गुप्ता (कुकवेल)
यू ट्यूब: सुमित मित्तल (कैमरून ग्रुप)
 
पुरुष चैंपियनशिप के परिणाम -
 
विजेता: ऐेशर्यम सेराटेक मास्टर्स
(मालिक: नरेंद्र अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल)
उपविजेता: लिनिया वॉरियर्स
(मालिक: अशोक मित्तल)
 
ACL - 12 की आयोजन समिति -

टूर्नामेंट अध्यक्ष: मोहनलाल अग्रवाल , क्लब
अध्यक्ष: अमिताभ अग्रवाल , क्लब सचिव: अमित गुप्ता
क्लब कोषाध्यक्ष: संजय अग्रवाल , ईसी प्रमुख: संदीप अग्रवाल,
कार्यकारी समिति: कवित पोद्दार, अमित गुप्ता, संदीप अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, महेंद्र गोयल, गिरीश अग्रवाल, प्रणव गुप्ता, अमूल अग्रवाल, राजेश बंसल.
 
bsfb
 
 
 टीम के मालिक और प्रायोजक कमेटी के सदस्यों के साथ (बाएं से) डॉ. राजेश मित्तल, अशोक एच. अग्रवाल, कवित पोद्दार, तेजस अग्रवाल, प्रणव गुप्ता (मोंटी), अमूल अग्रवाल, महेंद्र गोयल, संदीप अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, श्रीभगवान अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, अमन अग्रवाल (उपाध्यक्ष), डॉ. नरेश मित्तल (संस्थापक अध्यक्ष), अशोक मित्तल, विवेक अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, सारिका बंसल, मोहन अग्रवाल ( उङ चेयरमैन), नरेश गुप्ता, अमित गुप्ता, मोहन पी. गुप्ता, अमिताभ अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, नरेन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सचिन बंसल, सुमित अग्रवाल, हरिश्चंद्र अग्रवाल.