आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल में प्री-प्राइमरी वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्साह से संपन्न

    04-Jan-2026
Total Views |

bfbf 
 
पुणे, 3 जनवरी (आ. प्र.)
 
आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल में प्री-प्राइमरी विभाग का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम रेट्रो थीम पर अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस भव्य आयोजन में नन्हे विद्यार्थियों ने श्लोक पाठ, मधुर संगीत तथा रेट्रो युग के लोकप्रिय गीतों पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण एवं श्लोक पाठ से हुई, जिससे पूरे सभागृह में सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ. इसके पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत संगीत और नृत्य कार्यक्रमों ने दर्शकों को पुराने स्वर्णिम दौर की याद दिला दी. बच्चों की आत्मवेिशासपूर्ण प्रस्तुति, तालमेल और आकर्षक वेशभूषा को उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों से भरपूर सराहना प्राप्त हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रेन वर्ल्ड ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर रेशु अग्रवाल उपस्थित रहीं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक मंच बच्चों के सर्वांगीण विकास, रचनात्मकता और आत्मवेिशास को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह संपूर्ण कार्यक्रम समन्वयक भाविका राठोड़ तथा उनके समर्पित स्टाफ के अथक प्रयासों के कारण अत्यंत सफल रहा. अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त जताया गया.