देशभर में 2026 का पहला सुपरमून दिखा

    05-Jan-2026
Total Views |

Moon 
देशभर में शनिवार की रात सबसे बड़ा चांद यानी सुपरमून दिखाई दे रहा है. यह 2026 का पहला सुपरमून है. इस दाैरान चंद्रमा का आकार सामने से करीब 14 गुना बड़ा दिखा. साथ ही 30% ज्यादा चमकीला भी नजर आया. सुपरमून काे बिना किसी उपकरण के भी आसानी से देखा जा सकता है लेकिन अगर काेई दूरबीन या छाेटा टेलिस्काेप इस्तेमाल करे, ताे चांद की सतह की बनावट ज्यादा साफ नजर आती है. यह सुपरमून अक्टूबर से शुरू हुए चार महीनाें के सुपरमून रन का आखिरी था. इसके बाद 2026 के अंत में अगला सुपरमून दिखेगा. सुपरमून तब हाेता है, जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम हाे जाती है. इस वजह से चांद ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देता है. सुपरमून काे देखने पर ऐसा लगा जैसे यह पृथ्वीके करीब आ रहा है. आमताैर पर चंद्रमा सबसे दूर 4,05,000 किलाेमीटर और सबसे करीब 3,63,104 किलाेमीटर दूर हाेता है. खगाेलीय भाषा में इसे सुपर वुल्फ मून कहा जाता है.
 
जनवरी की ठंड में उत्तरी गाेलार्ध में पहले भेड़ियाें की आवाजें ज्यादा सुनाई देती थीं, इसलिए इस महीने की पूर्णिमा काे वुल्फ मून नाम मला. सुपरमून एक ऐसी खगाेलीय घटना है, जिसमें चांद अपने सामान्य आकार से ज्यादा बड़ा दिखाई देता है. सुपरमून हर साल तीन से चार बार देखा जाता है. सुपरमून दिखने की वजह भी काफी दिलचस्प है.जब चांद धरती का चक्कर लगाते-लगाते उसकी कक्षा के बेहद करीब आ जाता है. इस स्थिति काे पेरिजी कहा जाता है. वहीं, चांद के धरती से दूर जाने पर उसे अपाेजी कहते हैं. एस्ट्राेलाॅजर रिचर्ड नाेल ने पहली बार 1979 में सुपरमून शब्द का इस्तेमाल किया था. हर 27 दिन में चांद पृथ्वी का एक चक्कर पूरा कर लेता है.29.5 दिन में एक बार पूर्णिमा भी आती है. हर पूर्णिमा काे सुपरमून नहीं हाेता, पर हर सुपरमून पूर्णिमा काे ही हाेता है. चांद पृथ्वी के आसपास अंडाकार रेखा में चक्कर लगाता है, इसलिए पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी हर दिन बदलती रहती है.