वेनेजुएला पर अब अमेरिका का कब्जा

    05-Jan-2026
Total Views |
 

USA 
डाेनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अब वेनेजुएला पर अमेरिका का कब्जा है.उन्हाेंने कहा कि जब तक वहां हालात ठीक नहीं हाे जाते, वेनेजुएला काे अमेरिका ही चलाएगा. ट्रम्प ने अमेरिकी सैनिकाें की तारीफ कर कहा कि ऐसी बहादुरी दुनिया का काेई और देश नहीं दिखा सकता. वहीं अमेरिका के जाॅइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन केन ने बताया कि मादुराे काे पकड़ने के ऑपरेशन में 150 से ज्यादा प्लेन शामिल थे. इससे पहले अमेरिका ने बीती रात करीब 2 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह 11:30 बजे) वेनेजुएला के 4 शहराें पर एकसाथ हमला किया था.इस दाैरान राष्ट्रपति निकाेलस मादुराे एक मिलिट्री बेस में साे रहे थे. उछछ ने अमेरिकी अधिकारियाें के हवाले से बताया कि उन्हाेंने मादुराे और उनकी पत्नी काे बेडरूम से घसीटकर बाहर निकाला और अपने कब्जे में ले लिया. मादुराे और उनकी पत्नी सिलिया एडेला काे अमेरिकी सैनिक न्यूयाॅर्क लाया गया है.
 
अमेरिकी हमले के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुराे ने बयान जारी कर कहा था कि वे जवाब देंगे. उन्हाेंने देशभर में इमरजेंसी लगाने का ऐलान किया था. उनके बयान जारी करने के 1 घंटे बाद ट्रम्प ने उन्हें पकड़ने का ऐलान किया.अमेरिका का कहना है कि वेनेजुएला की सरकार अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन रही थी और वहां से अमेरिका के खिलाफ साजिशें हाे रही थीं्. 2. ट्रम्प का आराेप है कि वेनेजुएला उनके देश में काेकीन और फेंटेनाइल जैसी खतरनाक ड्रग्स की तस्करी का बड़ा रास्ता बन चुका है.इसे खत्म करने के लिए मादुराे काे सत्ता से हटाना जरूरी है. 3. ट्रम्प का आराेप है कि मादुराे की नीतियाें से लाखाें वेनेजुएलाई लाेगाें काे देश छाेड़ अमेरिका भागना पड़ा.उन्हाेंने जेल और मानसिक अस्पताल से अपराधियाें काे अमेरिका भेजा.