प्रतिभा कॉलेज में 185 लोगों द्वारा रक्तदान

    06-Jan-2026
Total Views |

22 
 
चिंचवड़, 5 जनवरी (आ.प्र.)

कमला एजुकेशन सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे प्रतिभा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के शिक्षकों, नॉन-टीचिंग स्टाफ और विद्यार्थियों ने ‌‘रक्तदान और हेल्थ चेक-अप' शिविर में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया. शिविर के दौरान प्रतिभा कॉलेज के 185 लोगों ने रक्तदान किया और 245 लोगों ने हेल्थ चेक-अप में हिस्सा लिया. संस्था की कोषाध्यक्ष डॉ. भूपाली शाह के जन्मदिन के मौके पर नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) विभाग की स्वास्थ्य समिति ने प्रतिभा कॉलेज में यह पहल की. भोसरी स्थित रेड प्लस ब्लड बैंक के डॉ. इंदर जायसवाल, प्रमोटर डॉ. पी. के. शिंदे, डॉ. मुजम्मिल उस्मानी, सपना शिंदे, डॉ. सेजल ने ब्लड, डायबिटीज, सी.बी.सी., ओरल कैंसर, थायरॉइड, ईसीजी, ब्लड ग्रुप टेस्ट किए. इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला. मौजूद गणमान्य लोगों ने हर रक्तदाता को प्रमाणपत्र दिया. इस पहल के सफल आयोजन के लिए प्रतिभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के सभी विभागाध्यक्षों, कार्यक्रम समन्वयकों, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ-साथ स्वयंसेवकों का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ. कमला एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक सचिव डॉ. दीपक शाह, डॉ. भूपाली शाह, निदेशक डॉ. तेजल शाह के साथ स्वास्थ्य समिति, प्रभारी प्राचार्य डॉ. क्षितिजा गांधी, उप प्राचार्य डॉ. जयश्री मुले और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र कांकरिया ने स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में भाग लेने तथा सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. सोसायटी के सचिव डॉ. दीपक शाह ने सराहना करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति और प्रोत्साहन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और हमें इतना अच्छा सहयोग दिया, इसके लिए धन्यवाद देता हूं.