एलआईसी डिस्काउंट के साथ बंद पड़ी पॉलिसी करेगी रिवाइव, सुरक्षा मिलेगी

    06-Jan-2026
Total Views |
bfb
 
मुंबई, 5 जनवरी (आ. प्र.)

 भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पॉलिसीधारकों को राहत देते हुए लैप्स हुई व्यक्तिगत जीवन बीमा पॉलिसियों के पुनर्जीवन के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. यह अभियान 1 जनवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक पूरे देश में लागू रहेगा. इसका उद्देश्य उन ग्राहकों को राहत देना है, जिनकी पॉलिसी व्यक्तिगत या आर्थिक कारणों से प्रीमियम भुगतान न होने के कारण बंद हो गई थी. यह रिवाइवल सुविधा उन पॉलिसियों के लिए उपलब्ध होगी, जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हुई हों और जिनकी पॉलिसी अवधि पूरी न हुई हो. एलआईसी के अनुसार, ऐसी पॉलिसियों को पहले अनचुके प्रीमियम की तिथि से पांच वर्षों के भीतर मौजूदा नियमों के तहत पुनर्जीवित किया जा सकता है.अभियान के तहत पात्र नॉन-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लानों पर विलंब शुल्क में 30% तक की छूट दी जा रही है, जिसकी अधिकतम सीमा 5,000 तय की गई है.
 
1 लाख तक के प्राप्य प्रीमियम पर अधिकतम 3,000 की छूट
1,00,001 से 3 लाख तक 4,000 की छूट
3 लाख से अधिक पर 5,000 तक की छूट
माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसियों पर विलंब शुल्क में 100% छूट दी जाएगी. एलआईसी ने स्पष्ट किया है कि यह रियायत केवल विलंब शुल्क पर लागू होगी. जहां आवश्यक होगा, मेडिकल शर्तें यथावत लागू रहेंगी.