खड़की में खाटू श्याम बाबा का संकीर्तन कार्यक्रम संपन्न

    07-Jan-2026
Total Views |

ngfnh 
 
खड़की, 6 जनवरी (आ.प्र.)
गुरुवार 1 जनवरी को नववर्ष के दिन अग्रवाल समाज परिवर्तन खड़की और श्री श्याम परिवार,खड़की व पुणे की ओर से लाल बहादूर शास्न्नी हायस्कूल में खाटू श्याम बाबा का संकीर्तन का आयोजन किया गया था. रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रख्यात गायक संजय अग्रवाल व पुणे के जितेश शर्मा की टीम ने सभी श्याम भक्तों को अपने सुमधुर भजनों से मोह लिया. उक्त अवसर पर पुणे तथा पिंपरीचिंचव ड से भी हजारों श्याम बाबा भक्तों ने श्याम बाबा के दरबार के दर्शन व ज्योती का लाभ लिया. देर रात तक चले इस संध्या के बाद महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी.