ईएसआईसी हेल्थ लाभ हेतु एम्प्लॉयर्स, एम्प्लॉईज पंजीकरण कराएं

बिबवेवाडी स्थित ईएसआईसी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अभिमन्यु पांडा की ‌‘आज का आनंद" के साथ बातचीत में अपील

    07-Jan-2026
Total Views |
 
hbgbg
बिबवेवाड़ी में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल परिसर में ही 500 बेड की अत्याधुनिक सेवासुविधाओं से युक्त नई इमारत का उद्घाटन इस वर्ष आगामी 6 महीनों में किया जाएगा. ईएसआईसी हेल्थ कार्ड होल्डर्स और उनके परिवारजनों के लिए ईएसआईसी अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाती हैं.आज का आनंद के वरिष्ठ संवाददाता प्रसाद पाठक के साथ साक्षात्कार में ईएसआईसी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अभिमन्यु पांडा ने एम्प्लॉयर्स और एम्प्लॉईज से अपील की है कि स्कीम फॉर प्रमोटिंग रजिस्ट्रेशन ऑफ एम्प्लॉयर्स एंड एम्प्लॉईज (एसपीआरईई) यानी स्प्री स्कीम के अंतर्गत एम्प्लॉयर अपने कर्मचारियों का पंजीकरण कराएं. इससे एम्प्लॉईज ईएसआईसी अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. 
डॉ. अभिमन्यु पांडा,  बिबवेवाड़ी में स्थित ईएसआईसी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट
 सवाल : ईएसआईसी अस्पताल के बारे में जानकारी दीजिए?
जवाब : पुणे के बिबवेवाड़ी में ईएसआईसी अस्पताल की स्थापना वर्ष 1995 में हुई. प्रारंभ में अस्पताल 50 बेड का था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 100 बेड का किया गया. वर्तमान में 120 बेड की व्यवस्था है. अस्पताल परिसर में ही ग्राउंड फ्लोर सहित 8 मंजिला नई इमारत बनकर तैयार है. इससे बीमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा.
सवाल : ईएसआईसी अस्पताल द्वारा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दीजिए.
जवाब : ईएसआईसी अस्पताल द्वारा मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं. इसके अलावा मुफ्त दवाइयां और जांच की सुविधा भी उपलब्ध है. मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक, नेत्र, ईएनटी, चेस्ट, साइकॉलॉजी, डेंटिस्ट्री, जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, मोतियाबिंद, लेप्रोस्कोपी सर्जरी सहित आयुर्वेद और अन्य स्वास्थ्य संबंधी विविध सेवाओं की अत्याधुनिक व्यवस्था अस्पताल में उपलब्ध है.

सवाल : ईएसआईसी अस्पताल में स्टाफ पर्याप्त है क्या?
जवाब : बिबवेवाड़ी स्थित अस्पताल में पर्याप्त संख्या में स्टाफ उपलब्ध है. स्थायी और संविदा आधार पर कुल मिलाकर लगभग 500 कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें 28 विशेषज्ञ डॉक्टर, 40 सीनियर डॉक्टर, 20 मेडिकल ऑफिसर, 100 नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन, हाउसकीपिंग स्टाफ और सुरक्षा गार्ड शामिल हैं.ईएसआईसी अस्पताल में बीमाकृत व्यक्ति और उनके परिवारजनों को निःशुल्क इलाज प्रदान किया जाता है. मरीजों को मुफ्त दवाइयों के साथ भोजन भी दिया जाता है. इसके लिए डाइट किचन की भी व्यवस्था की गई है.
सवाल : ईएसआईसी हेल्थ कार्ड होल्डर्स की संख्या कितनी है?
जवाब : पुणे में 15 लाख ईएसआईसी हेल्थ कार्ड होल्डर्स हैं. कंपनियों, फैक्ट्रियों और प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारी ईएसआईसी हेल्थ कार्ड के लाभार्थी हैं. उनके साथ ही उनके परिवारजनों को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता है. इस प्रकार कुल मिलाकर लगभग 75 लाख लोग ईएसआईसी अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाते हैं. इसके अलावा पुणे में 15 अन्य अस्पतालों के साथ भी हमारा टाईअप है, जहां मरीजों को कैशलेस सुविधा दी जाती है. ईएसआईसी देश का सबसे बड़ा सोशल सिक्योरिटी प्रोवाइडर है. देशभर में लगभग 14 करोड़ लोग ईएसआईसी की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेते हैं. देश में 170 ईएसआईसी अस्पताल, 1400 डिस्पेंसरी और 20 मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं. बिबवेवाड़ी अस्पताल के अंतर्गत 22 डिस्पेंसरी भी संचालित होती हैं. ईएसआईसी कॉर्पोरेशन से प्राप्त सहायता के माध्यम से मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है. पुणे जिले में दो ईएसआईसी अस्पताल कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त 116 इंश्योरेंस मेडिकल प्रैक्टिशनर्स भी कार्यरत हैं.
 सवाल : ईएसआईसी और ईएसआईसी अस्पताल की वेबसाइट के बारे में जानकारी दीजिए?
जवाब : ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www. esic.nic.in(http://www.esic.nic.in) है. इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं. हमारे अस्पताल में वर्तमान में 85 प्रतिशत बेड ऑक्युपेंसी रेट है. अस्पताल को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स द्वारा उत्कृष्ट सेवा का प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुआ है.मरीज अस्पताल में भर्ती होने और उपचार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उमंग ऐप और आस्क एन अपॉइंटमेंट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है. हिंदी, अंग्रेजी, मराठी सहित अन्य भाषाओं में भी इन मोबाइल ऐप्स पर सुविधा उपलब्ध है.
सवाल : ईएसआईसी अस्पताल द्वारा 1 अप्रैल 2025 से अब तक कितने लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है?
जवाब : 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 1 लाख 20 हजार लोगों ने ओपीडी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है. इस अवधि में 312 प्रसव हुए हैं और 3370 सर्जरी की गई हैं. प्रतिदिन औसतन 820 मरीज उपचार लेते हैं. अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी विभाग भी कार्यरत है. सवाल : ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण होता है क्या? जवाब : मेडिकल कमिश्नर, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर और इंश्योरेंस कमिश्नर द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया जाता है. अस्पताल द्वारा आयोजित प्रदर्शनी देखने के लिए भी वरिष्ठ अधिकारी आते हैं. सरकारी नियमों के तहत हॉस्पिटल डेवलपमेंट कमेटी की स्थापना की गई है, जिसके प्रमुख मेडिकल सुपरिटेंडेंट होते हैं. प्रत्येक तीन महीने में कमेटी की बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें आवश्यक सुविधाओं पर चर्चा कर उन्हें उपलब्ध कराया जाता है.
 सवाल : आपके बारे में जानकारी दीजिए.
जवाब : मैं ओडिशा से हूं. ईएसआईसी अस्पताल में मेरी लगभग 30 वर्षों की सेवा रही है. प्रत्येक तीन वर्षों में स्थानांतरण होता है. इससे पहले मैं दिल्ली में पदस्थ था. वर्ष 2023 में मैं पुणे आया और 19 मार्च 2024 से बिबवेवाड़ी स्थित ईएसआईसी अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट के रूप में कार्यरत हूं.
साक्षात्कार से निकली कुछ महत्वपूर्ण बातें
-जल्द ही बिबवेवाड़ी स्थित अस्पताल में 500 बेड की नई इमारत का उद्घाटन किया जाएगा.
-ईएसआईसी मेडिकल सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था
-15 लाख ईएसआईसी मेडिकल हेल्थ कार्ड होल्डर्स और उनके परिवारजनों को मिलती हैं मेडिकल सुविधाएं