स्थानीय मुद्दे और शिवसेना युवा शाखा को प्राथमिकता : उदय सामंत

    07-Jan-2026
Total Views |
 
bdngn 

पुणे, 6 जनवरी (आ.प्र.)

मनपा चुनावों की पृष्ठभूमि में राजनीतिक दलों ने किन उम्मीदवारों को मौका दिया है, यह चर्चा का विषय बन गया है. कुछ दलों द्वारा विवादित और अपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को टिकट दिए जाने की बात सामने आ रही है, जबकि अन्य दलों के उम्मीदवार अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ विवाद करते नजर आ रहे हैं. यह जानकारी उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बातचीत के दौरान दी. उन्होंने कहा कि शिवसेना हमेशा युवा चेहरों को अवसर देती आई है. इसके उलट कुछ अन्य दल केवल ‌‘जीत के गणित' के लिए विवादित उम्मीदवारों को मौका देने की भूमिका अपना रहे हैं. उदय सामंत ने बताया कि कई दलों में पहले दूसरे दलों से आए उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को शामिल करने को लेकर विवाद हुए. अब चुनाव प्रचार के दौरान एक ही प्रभाग के उम्मीदवार पुराने मुद्दों को उखाड़कर शहर में आपसी टकराव करते दिखाई दे रहे हैं. शिवसेना शिंदे गुट की ओर से पुणे में नए और युवा चेहरों को अवसर देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. सामाजिक कार्य, छात्र आंदोलन और स्थानीय मुद्दों से सीधे जुड़े युवा कार्यकर्ताओं को आगे लाने की रणनीति शिवसेना ने अपनाई है. उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि पुणे की लड़ाई विकास और वेिशासघात के बीच की है. पुणे शहर किसी एक पार्टी की जागीर नहीं है. पुणेकरों को विकास चाहिए और एकनाथ शिंदे ने जो काम किया है, उसे घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान उन्होंने कार्यकर्ताओं से किया. इस दौरान उदय सामंत ने कहा कि जिस तरह वर्ष 2004 में उन्होंने स्वयं एक युवा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, उसी तरह इस बार भी कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी की युति स्वाभाविक है, लेकिन जो लोग हमें कम आंक रहे हैं, उन्हें चुनाव परिणामों के जरिए जवाब दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जहां- जहां वे गए, वहां लोगों ने शिवसेना को आशीर्वाद देने की बात कही है.