‌‘मेरा प्रभाग, मेरा विजन' को अच्छा रिस्पांस; लोगों से रू-ब-रू हुईं उषा संजोग वाघेरे

    07-Jan-2026
Total Views |

bfbfb


 पिंपरी, 6 जनवरी (आ.प्र.)

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा चुनाव के मद्देनजर प्रभाग नंबर-21 में बीजेपी की अधिकृत उम्मीदवार उषा संजोग वाघेरे ने ‌‘मेरा प्रभाग, मेरा विजन' की संकल्पना के साथ विकास वाले चुनावी प्रचार को बढ़ावा दिया है. लोगों की बुनियादी जशरतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मौलिक सुविधाओं के लिए एक मजबूत योजना पेश बनाई है. उन्होंने कहा कि सड़क, सीवर, स्ट्रीटलाइट, पानी की सप्लाई, सैनिटेशन वगैरह जैसी बुनियादी और समय पर सेवा देने पर जोर दिया जाएगा. इस विजन का मुख्य मकसद प्रभाग में सैनिटेशन टीम को एक्टिव रखना, सड़कों का नियमित रखरखाव और लोगों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल बनाना है.  
 
बीजेपी की विकास नीतियों पर लोगों ने विश्वास जताया

प्रभाग के पिंपरीगांव, केशवनगर, मिलिंदनगर और जीजामाता हॉस्पिटल इलाकों में लोगों से रू-ब-रू होते हुए जनसंवाद किया. इस दौरान विकास के कामों को लेकर लोगों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नागरिकों ने बीजेपी की विकास पर आधारित नीतियों में अपना विश्वास दिखाया है और बड़ी संख्या में अपना समर्थन दिया है.