शिवाजीनगर, 6 जनवरी (आ. प्र.) पुणे मनपा चुनाव का रण निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है और शिवसेना ने पुणे में अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी शुरू कर दी है. इस पृष्ठभूमि में, शिवसेना नेता डॉ. नीलम गोऱ्हे ने मंगलवार (6 जनवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पार्टी की चुनावी रणनीति, प्रचार की दिशा और राजनीतिक रुख को स्पष्ट रूप से सामने रखा. उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में, पुणे में राज्य के कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेता डेरा डालेंगे. प्रत्येक वार्ड (प्रभाग) में सीधे जनसंपर्क पर विशेष जोर दिया जाएगा. रणनीति के तहत नुक्कड़ सभाओं, जनसभाओं, घर-घर जाकर मुलाकातों और प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचने की योजना बनाई गई है. डॉ. नीलम गोऱ्हे ने स्पष्ट किया कि इस चुनाव में प्रचार का मुख्य केंद्र बिंदु ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण' जैसी जन-उन्मुख योजना होगी. पुणे में महिला मतदाताओं की भूमिका निर्णायक होने वाली है, इसलिए महिला पदाधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक प्रभाग में लाभार्थी महिलाओं से सीधा संवाद साधा जाएगा. विकास कार्यों के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सरकार के काम को घर-घर पहुंचाने पर शिवसेना का जोर रहेगा. इस प्रचार अभियान में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ-साथ मंत्री उदय सामंत समेत राज्य की महिला पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल होंगी. पुणे महानगरपालिका में शिवसेना का भगवा पूरी मजबूती के साथ लहराना ही महायुति का अंतिम लक्ष्य है.