दिल से दौड़ो, समाज को जोड़ो के संदेश के साथ उंचाई मैराथन संपन्न

1700 से अधिक धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया; 85 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक भी शामिल

    07-Jan-2026
Total Views |
 
bdg
पुणे, 6 जनवरी (आ.प्र.)

उंचाई संस्था एवं अग्रवाल समाज फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 4 जनवरी को प्रातः 5 बजे पुणे वेिशविद्यालय मैदान में आयोजित ‌‘ऊंचाई मैराथन-2026' का आयोजन अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं ऐतिहासिक रहा. इस मेगा मैराथन में 1700 से अधिक धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह रहा कि 85 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों ने भी इस मैराथन में सहभागिता कर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त मा. रंजन कुमार शर्मा जी रहे, जबकि पुणे यूनिवर्सिटी के कुलगुरु श्री गोसावी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.इस अवसर पर अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही. मैराथन का विशेष आकर्षण 16 जनवरी को रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म ‌‘राहुल केतु' के कलाकार अभिनेता वरुण शर्मा एवं अभिनेता पुलकित सम्राट की मौजूदगी रही. मैराथन के दौरान 30 फीट ु 20 फीट का भव्य ‌‘उंचाई मैराथन ध्वज' उंचाई की कोर कमेटी, महिला सदस्यों एवं स्वयंसेवकों द्वारा लगभग 200 मीटर तक सामूहिक रूप से ले जाया गया.महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी ने समाज में स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति बढ़ती जागरूकता को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया. यूथ विंग व समाज संस्थाओं की सशक्त भागीदारी अग्रवाल समाज फेडरेशन के यूथ विंग चेयरमैन श्री विकास अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ सक्रिय सहभागिता निभाई.इसके साथ ही पुणे के विभिन्न अग्रवाल क्लबों एवं समाज संस्थाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को एक सशक्त यूनाइटेड रन फॉर अग्रवाल का स्वरूप प्रदान किया. इस अवसर पर ऊंचाई संस्था के रविकिरण अग्रवाल (अध्यक्ष), सूरज गोयल (उपाध्यक्ष), दिनेश गुप्ता (सचिव), गौरव अग्रवाल (संयुक्त सचिव), नरेंद्र मित्तल (कोषाध्यक्ष) सहित पूरी कार्यकारिणी उपस्थित थी. इस अवसर पर नई कार्यकारिणी एवं निदेशक मंडल की घोषणा भी की गई. श्याम पी. गोयल के मार्गदर्शन में उंचाई संस्था की नई कार्यकारिणी एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की घोषणा भी इसी अवसर पर की गई. जिसमें IPP श्याम पी. गोयल, अध्यक्ष रविकिरण अग्रवाल, उपाध्यक्ष सूरज गोयल सचिव दिनेश गुप्ता, संयुक्त सचिव गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र मित्तल तथा सदस्य गण संजयकुमार अग्रवाल, विकास गुप्ता, संजय अग्रवाल (प्रिंस), संजय एल. अग्रवाल, सचिन गर्ग, दीपक बंसल, संजय मित्तल, डॉ. विष्णु अग्रवाल, विकेश चौधरी, प्रवीण गुप्ता, संदीप गर्ग, मनोज अग्रवाल शामिल हैं. प्रतिभागियों को प्रदान किए गए विशेष पुरस्कार यह मैराथन में 3 किमी, 5 किमी एवं 10 किमी की दौड़ें आयोजित की गईं.महिलाओं एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए विशेष पुरस्कार रखे गए.प्रत्येक धावक को सटीक टाइमिंग एवं रनिंग टाइम कैलकुलेशन की सुविधा प्रदान की गई. दौड़ पूर्ण करने पर सभी धावकों को टी-शर्ट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. मैराथन से पूर्व आयोजित जुम्बा सेशन ने प्रतिभागियों में जोश भर दिया. पूरा रनिंग ट्रैक सुरक्षित रखा गया तथा जगह-जगह हाइड्रेशन स्टेशन्स की व्यवस्था की गई.  
 
डाइट प्लान की जानकारी भी दी गई

कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों के लिए पौष्टिक एवं स्वादिष्ट नाश्ता उपलब्ध कराया गया, जिसमें प्रत्येक खाद्य पदार्थ के सामने उसकी कैलोरी जानकारी भी प्रदर्शित की गई. ऊंचाई मैराथन 2026 की ऐतिहासिक सफलता में योगदान देने वाले सहयोगियों का मंच पर सम्मान किया गया.इस अवसर पर नरेंद्र गोयल (महिंद्रा जेनरेटर्स), अभिषेक अग्रवाल (यूनिवर्सल प्रॉपर्टीज) सहित अन्य सहयोगी प्रायोजकों को सम्मानित किया गया. आयोजकों ने कहा कि ऐसे सहयोग के बिना इतना भव्य आयोजन संभव नहीं हो पाता.कार्यक्रम के अंत में गौरव अग्रवाल ने सभी धावकों, आयोजकों, स्वयंसेवकों, अतिथियों एवं सहयोगी संस्थाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया.