मुंबई, 6 जनवरी (वि.प्र.) पश्चिम रेलवे पर निर्बाध, आरामदायक यात्रा एवं बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी बोनाफाइड यात्रियों को मुंबई उपनगरीय, मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों तथा हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में निरंतर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि बिना टिकट/अनियमित यात्रा की समस्या पर अंकुश लगाया जा सके. पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारियों की निगरानी में कार्यरत हाई मोटिवेटेड टिकट चेकिंग टीम द्वारा अप्रैल से दिसम्बर 2025 की अवधि के दौरान अनेक टिकट चेकिंग अभियान आयोजित किए गए. इसके परिणामस्वरूप 155.46 करोड़ की राशि की वसूली की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 49% अधिक है. इस राशि में मुंबई उपनगरीय खंड से 41.26 करोड़ की वसूली भी शामिल है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, केवल दिसंबर माह में ही बिना टिकट/अनियमित यात्रियों, जिनमें बिना बुक किए गए सामान के मामले भी शामिल हैं, 2.51 लाख मामलों की पहचान के माध्यम से 15.54 करोड़ की राशि वसूल की गई, जो पिछले वर्ष के दिसम्बर माह की तुलना में लगभग 42% अधिक है. इसके अलावा, दिसंबर 2025 के दौरान पश्चिम रेलवे ने 92 हजार मामलों की पहचान के माध्यम से 3.95 करोड़ की जुर्माना राशि प्राप्त की.
वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए नियमित रूप से औचक टिकट चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं. एसी लोकल ट्रेनों में केंद्रित टिकट चेकिंग अभियानों के परिणामस्वरूप अप्रैल से दिसंबर 2025 की अवधि के दौरान लगभग 91 हजार अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया तथा 2.97 करोड़ की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 97% अधिक है. इस प्रकार के उल्लेखनीय परिणाम अनधिकृत यात्रा पर अंकुश लगाने, यात्री अनुभव को बेहतर बनाने तथा सार्वजनिक राजस्व की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति पश्चिम रेलवे की प्रतिबद्धता एवं समर्पण को दर्शाते हैं. पश्चिम रेलवे ने आम जनता से अपील की है कि कृपया उचित एवं वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें.