ध्रुव ग्लोबल स्कूल की अद्विका और श्रावणी ने जीता कांस्य पदक

डीएसओ पुणे द्वारा विभागीय योगासन प्रतियोगिता संपन्न

    08-Jan-2026
Total Views |

bfdB


नांदे, 7 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

नांदे स्थित ध्रुव ग्लोबल स्कूल की योग खिलाड़ी अद्विका जाधव और श्रावणी जाधव ने राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के मरिदमिक पेयरफ योगासन प्रकार में कांस्य पदक हासिल किया है. इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही वे वर्ष 2025-26 में होने वाली राज्य स्तरीय स्कूली योगासन प्रतियोगिता के लिए पात्र (क्वालीफाई) हो गई हैं. डीएसओ पुणे विभाग की ओर से संगमनेर के मालपानी लॉन में इस योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यह प्रतियोगिता 14 और 19 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न स्कूलों के कई योग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. ध्रुव ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने संतुलन, सामंजस्य और अपने बेहतरीन कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की मरिदमिक पेयरफ स्पर्धा में स्कूल के मेधांश बहादुर और निधीशा तारळकर ने अपनी चमक बिखेरी. वहीं स्कूल के अबीर जोशी ने भी मआर्टिस्टिक सोलोफ श्रेणी में अपना कौशल दिखाया. 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में श्रावणी जाधव और अद्विका जाधव का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025-26 के लिए हुआ है. इन सभी विद्यार्थियों को कोच और शिक्षक वैष्णवी आंद्रे, वैष्णव कोरडे और श्रद्धा चावरे ने प्रशिक्षित किया. इस सफलता पर ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यशवर्धन मालपाणी और प्रधानाचार्या संगीता राउत जी ने सभी योग खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का अभिनंदन किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.