कांग्रेस व एमआईएम के साथ बीजेपी का गठबंधन बर्दाश्त नहीं

    08-Jan-2026
Total Views |
 

BJP 
 
अकाेट और अंबरनाथ नगर परिषद में सत्ता के लिए बीजेपी के एमआईएम और कांग्रेस के साथ गठबंधन ने राज्य की राजनीति में बड़ी हलचल मचा दी है. अब खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन ‘अजीबाेगरीब’ राजनीतिक समीकरण पर बहुत कड़ा रुख अपनाया है. कांग्रेस और एमआईएम के साथ काेई भी गठबंधन काम नहीं करेगा. ऐसा गठबंधन अनुशासनहीनता है. इस गठबंधन काे ताेड़ना हाेगा.मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि इस गठबंधन काे बनाने वालाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.राज्य में आने वाले मनपा चुनावाें के साथ ही अकाेट और अंबरनाथ में सत्ता के लिए बीजेपी द्वारा बनाए गए स्थानीय गठबंधन ने सभी की भाैंहें चढ़ा दी हैं. विपक्ष ने अकाेट में एमआईएम और अंबरनाथ में कांग्रेस के साथ समझाैता करने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. हालांकि, इस मामले काे गंभीरता से लेते हुए फडणवीस ने स्थानीय नेताओं से नाराज़गी जताई है और संबंधित लाेगाें के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है.
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक ‘न्यूज नेटवर्क’ काे दिए एक खास इंटरव्यू में इस पर अपनी बात साफ की. उन्हाेंने कहा, स्थानीय स्तर पर कांग्रेस या एमआईएम के साथ काेई भी गठबंधन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह गठबंधन बेबुनियाद है और हाे ही नहीं सकता. ऐसा गठबंधन अनुशासनहीनता है और इसे ताेड़ना चाहिए. भले ही स्थानीय नेताओं ने यह फैसला लिया हाे, यह पूरी तरह से गलत है. जिसने भी यह अलायंस किया है, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. हमने इस बारे में आदेश दे दिए हैं.बीजेपी ने अकाेट नगर परिषद में बहुमत हासिल करने के लिए ‘अकाेट विकास मंच’ बनाया है.इस गठबंधन के नेचर से राजनीतिक विश्लेषक भी असमंजस में हैं. इस मंच में बीजेपी, एमआईएम, शिवसेना (शिंदे) और शिवसेना (ठाकरे), एनसीपी (अजित पवार) और प्रहार जनशक्ति (बच्चू कडू) एक साथ आए हैं. इन सभी पार्टियाें ने एक साथ आकर कले्नटर (जिला मजिस्ट्रेट) के पास इस नए गुट काे अधिकृत ताैर पर रजिस्टर कराया है.