एस.बी.पाटिल कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन में ‌‘संग्रह प्रदर्शनी' शुरु

    08-Jan-2026
Total Views |

vffb


 निगडी,7 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


पिंपरी-चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट की एस.बी.पाटिल कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन, आकुर्डी में प्रदर्शनी ‌‘संग्रह वास्तुकलेचा सृजनशील प्रवास' 5 जनवरी से शुरू हो गई है. इसका उद्घाटन काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के अध्यक्ष डॉ.अभय पुरोहित ने किया. इस अवसर पर प्रो.पुष्कर कानविंदे, किरण कलमदानी, प्राचार्य डॉ. स्मिता सूर्यवंशी, रोशनी देशपांड़े, श्रेया कानड़े आदि उपस्थित थे. इस प्रदर्शनी में आर्किटेक्चरल प्रबंध- 2025, हेरिटेज डॉक्यूमेंटेशन-2025, छात्र परियोजनाओं और विरासत डाक्यूमेंटस प्रलेखन से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई है. इससे छात्रों के बीच अकादमिक संवाद, विचारों का आदान-प्रदान और व्यावसायिक चर्चाओं को बढ़ावा मिलेगा. यह छात्रों की अकादमिक गुणवत्ता और रचनात्मकता को दर्शाता है. प्रदर्शनी के लिए छात्रों का मार्गदर्शन प्रो.जयश्री देशपांड़े ने किया.प्राचार्य डॉ.स्मिता सूर्यवंशी, रोशनी देशपांड़े, श्रेया कानड़े ने प्रदर्शनी का आयोजन किया. पीसीईटी अध्यक्ष ज्ञानेेशर लांड़गे, उपाध्यक्ष पद्मा भोसले,सचिव विट्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराड़े, उद्यमी नरेंद्र लांड़गे,अजिंक्य कालभोर,कार्यकारी निदेशक डॉ.गिरीश देसाई ने सभी भाग लेने वाले छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी.