दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के दाैरान पथराव

    08-Jan-2026
Total Views |
 

DL 
 
दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के दाैरान पथराव से भारी तनाव काे देखते हुए सुरक्षाबलाें की तैनाती बढ़ाई गई. भीड़ के हमले में 10 पुलिसकर्मी घायल हाे गए.बता दें कि दिल्ली हाईकाेर्ट के आदेश पर मस्जिद के पास स्थित अवैध निर्माण ताेड़ने के दाैरान बवाल मच गया था. इस दाैराने भीड़ काे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गाेले छाेड़े. हालांकिपुलिस ने 10 उपद्रवियाें काे गिरफ्तार कर लिया है. आधी रात काे कार्रवाई के दाैरान अफरा-तफरी मच गई थी. नगर निगम के उपायु्नत ने कहा-2000 कराेड़ की अतिक्रमण की जमीन खाली करा दी गई है. उन्हाेंने कहा कि वैध क्षेत्र में बनी मस्जिद पूरी तरह सुरक्षित है.
 
दिल्ली में रामलीला मैदान के पास मस्जिद और कब्रिस्तान से सटी जमीन से 6 जनवरी की देर रात करीब 1 बजे अतिक्रमण हटाया गया. एमसीडी ने 17 बुलडाेजर से यहां बने बारात घर, डायग्नाेस्टिक सेंटर, दुकानाें काे ढहाया.तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास जब इस कार्रवाई काे अंजाम दिया जा रहा था, तब भीड़ ने कर्मचारियाें और पुलिस पर पथराव किया. भीड़ बैरिकेडिंग ताेड़ कर कार्रवाई राेकने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. सेंट्रल रेंज के जाॅइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने कहा कि हालात कंट्राेल में हैं. पूरे इलाके काे 9 जाेन में बांटा गया है.
 
हर जाेन की जिम्मेदारी डीसीपी स्तर के अधिकारी काे दी गई. संवेदनशील जगहाें पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है. वीडियाे के जरिए पत्थरबाजाें की पहचान की जाएगी.वहीं डीसीपी निधिन वलसन ने कहा कि एमसीडी ने दिल्ली हाईकाेर्ट के आदेश पर कार्रवाई की, जाे समाचार लिखे जाने तक जारी थी. भीड़ की पत्थरबाजी में 4-5 अधिकारियाें काे मामूली चाेटें आईं हैं. फैज-ए-इलाही मस्जिद की प्रबंधन समिति ने दिल्ली एमसीडी के 22 दिसंबर 2025 के आदेश काे दिल्ली हाईकाेर्ट में चुनाैती दी है. इसमें कहा गया कि मस्जिद के बाहर की 0.195 एकड़ जमीन पर बने ढांचे अवैध हैं. उन्हें हटाया जाएगा.एमसीडी का कहना है कि अतिरिक्त जमीन पर मालिकाना या वैध कब्जे के दस्तावेज पेश नहीं किए गए हैं.