नाेहकलिकाइ पूर्वाेत्तर भारत के मेघालय प्रदेश में पूर्वी खासी हिल्स में चेरापूंजी के समीप स्थित एक जलप्रपात है. इस जलप्रपात की ऊंचाई 1100 फुट है. यह जलप्रपात भारत के सबसे ऊंचे झरनाें में से एक है चेरापूंजी भारी वर्षा के लिए प्रसिद्ध रहा है, इस प्रपात के जल का स्त्राेत वर्षा ही है.