महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अब हिंसक माेड़ पर आ गया है.अकाेला मेें कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हिदायत पटेल पर हमला हुआ. हाॅस्पिटल में इलाज के दाैरान उनकी माैत हाे गयी. संभाजीनगर में पूर्व सांसद इम्तियाज जलील पर जानलेवा हमला हाे गया. कार से खींचने की काेशिश भी की गयी.इस घटना ने वे बाल-बाल बचे. पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया.एनसीपी अजित पवार के ऑफिस में आग लगाने की काेशिश से तनाव पैदा हाे गया. प्रचार के दाैरान राज्य के कई स्थानाें पर महायुति व आघाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच नाेंकझाेंक की घटनाएं भी सामने आयी है. नासिक में प्रचार रैली में शामिल हाेने बुलायी गई महिलाओं काे पैसे न देने से मारपीट हाे गयी. छत्रपति संभाजीनगरशहर का राजनीतिक माहाैल बहुत गरम हाे गया है और एक चाैंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एमआईएम पार्टी के नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील की कार पर हमला किया गया.
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि उम्मीदवारी न मिलने से नाराज पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया.अचानक हुई इस घटना से इलाके में हलचल मच गई है और राजनीतिक गलियाराें में बड़ी चर्चा शुरू हाे गई है.मिली जानकारी के मुताबिक, गुस्साए कार्यकर्ताओं के जलील की गाड़ी पर हमला करने के बाद हालात तनावपूर्ण हाे गए. कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हाे गई और हालात काबू से बाहर हाेने के संकेत दिखने लगे.भीड़ काे तितर-बितर करने के लिए पुलिस काे लाठीचार्ज करना पड़ा.इस कार्रवाई के बाद कुछ देर के लिए इलाके में तनाव का माहाैल बन गया.अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी काे नुकसान पहुंचा हाेगा. इस बीच, इस घटना के बाद इम्तियाज जलील सीधे जिंसी पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं और पुलिस काे घटना की जानकारी दी है. इस हमले में केस दर्ज हाेने की संभावना है और पुलिस माैके पर माैजूद लाेगाें और इसमें शामिल लाेगाें की जांच कर रही है.पार्टी की अंदरूनी उम्मीदवारी काे लेकर गुस्सा सड़काें पर उतर आया है.