लोनावला में अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का 10 और 11 जनवरी को आयोजन

दो दिनों तक चलेगा परिचय और मंत्रणा का दौर, विशेषज्ञों द्वारा प्री और पोस्ट मैरिज काउंसलिंग

    09-Jan-2026
Total Views |
 
fbf
 
लोनावला, 8 जनवरी (वि.प्र.)
मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन द्वारा लोनावला स्थित अग्रसेन पैलेस में 10 और 11 जनवरी को दो दिवसीय उच्च शिक्षा प्राप्त अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज के शिक्षित युवाओं और उनके परिवारों को एक साझा मंच प्रदान करना है. आयोजन के दोनों दिन, यानी शनिवार और रविवार को आयोजन स्थल पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की विशेष सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. पहले दिन का कार्यक्रम (शनिवार, 10 जनवरी 2026) सम्मेलन की शुरुआत शनिवार सुबह 10:00 बजे रजिस्ट्रेशन और रूम अलॉटमेंट के साथ होगी. इसके बाद दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक भोजन का समय निर्धारित किया गया है. दोपहर 2:00 बजे उद्घाटन समारोह और आइस ब्रेकिंग सेशन के साथ मुख्य सत्र की शुरुआत होगी. दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक पहले सत्र में सन्मुख परिचय, परिचय खेल और वाद-विवाद आयोजित किए जाएंगे. शाम 4:00 बजे हाई टी के साथ व्यक्तिगत मंत्रणा का समय होगा, जिसके तुरंत बाद 4:30 से 6:30 बजे तक विशेषज्ञों द्वारा प्री और पोस्ट मैरिज काउंसलिंग दी जाएगी. शाम 6:30 से 8:00 बजे तक दूसरे सत्र में सामाजिक विषयों पर चर्चा और संयुक्त गतिविधियां होंगी. रात्रि 9:00 से 11:00 बजे तक भोजन और मंत्रणा का सत्र चलेगा, जिसमें प्रत्याशी पहले माले पर और अभिभावक ग्राउंड फ्लोर पर चर्चा कर सकेंगे. दूसरे दिन का कार्यक्रम (रविवार, 11 जनवरी 2026) रविवार को सुबह 5:00 से 8:00 बजे के बीच रूम चेक-आउट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सुबह 8:00 से 9:00 बजे नाश्ते और मंत्रणा के बाद 9:00 बजे असेंबली हॉल में सभी एकत्रित होंगे. सुबह 9:00 से 11:20 बजे तक तीसरे सत्र में ग्रुप डिस्कशन और ओपन डिस्कशन होगा, जिसमें प्रत्याशी, अभिभावक और मेहमान शामिल होंगे. इसके बाद 11:30 से दोपहर 2:00 बजे तक चौथे सत्र में सन्मुख परिचय के साथ करियर और फैमिली पर विशेष सत्र आयोजित होगा. दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक लंच का समय रहेगा, जिसके बाद शाम 5:00 बजे तक व्यक्तिगत मंत्रणा जारी रहेगी. आयोजन समिति ने घोषणा की है कि शाम 5:00 बजे तक रुकने वाले प्रत्याशियों और अभिभावकों को विशेष उपहार से सम्मानित किया जाएगा. अंत में शाम 6:00 बजे हाई टी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. आयोजकों ने सभी से समय पर अग्रसेन भवन पहुँचने का आग्रह किया है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9699054544 या 9920646646 पर संपर्क किया जा सकता है.