मध्य रेल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में 57 मिलियन टन माल की ढुलाई

क्लिंकर, प्याज और लौह अयस्क की लोडिंग में भारी वृद्धि

    09-Jan-2026
Total Views |
 
fBfgb
  मुंबई, 8 जनवरी (वि.प्र.)

मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान माल ढुलाई में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अप्रैल से दिसंबर 2025 के नौ महीनों की अवधि के दौरान, रेलवे ने कुल 57.13 मिलियन टन माल की ढुलाई का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. अकेले दिसंबर 2025 के महीने में ही 7.01 मिलियन टन माल लोड किया गया. इस असाधारण सफलता के पीछे प्याज, लौह अयस्क और क्लिंकर जैसी प्रमुख वस्तुओं की लोडिंग में आई भारी उछाल है. अप्रैल-दिसंबर 2025 की तुलनात्मक समीक्षा करें तो सबसे जबरदस्त सुधार क्लिंकर की ढुलाई में देखा गया है, जिसमें पिछले वर्ष के 165 रेकों के मुकाबले 472 रेक लोड किए गए, जो 186% की भारी वृद्धि है. इसके बाद प्याज की ढुलाई में 98% (121 रेक बनाम 61 रेक) और लौह अयस्क की ढुलाई में 84% (597 रेक बनाम 324 रेक) का सुधार दर्ज किया गया. अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं में फ्लाइ ऐश की लोडिंग में 63% की वृद्धि हुई, जबकि कंटेनर लोडिंग में 9%, पेट्रोलियम उत्पादों में 9% और डिऑइल केक की लोडिंग में 2% की संतोषजनक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. दिसंबर 2025 के मासिक प्रदर्शन पर नजर डालें तो ऑटोमोबाइल और औद्योगिक कच्चे माल की लोडिंग ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस महीने में लौह अयस्क की लोडिंग में पिछले साल की तुलना में 165% और क्लिंकर में 155% की रिकॉर्ड वृद्धि हुई. साथ ही, ऑटोमोबाइल्स की लोडिंग में 55% का उछाल देखा गया, जिसमें कुल 121 रेक लोड किए गए. पेट्रोलियम उत्पादों के परिवहन में भी 28% और फर्टिलाइजर (उर्वरक) की ढुलाई में 3% की वृद्धि हुई है.