माॅल्स की स्पधार् में भी ग्राहक पेठ मजबूती से खड़ा

चावल महोत्सव के उद्घाटन समारोह में राज्यमंत्री माधुरी मिसाल ने कहा

    09-Jan-2026
Total Views |

htht 
 
सदाशिव पेठ, 8 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

जब स्थानीय और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी को बढ़ावा देने का विचार शुरू हुआ था, उस समय मॉल की संकल्पना अस्तित्व में भी नहीं थी. घरेलू वस्तुएं उचित दर पर उपलब्ध हों, इसी उद्देश्य से सहकारी आधार पर ग्राहक पेठ की स्थापना की गई थी.आज बड़े मॉल्स की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद ग्राहक पेठ मजबूती से खड़ी है,यही इसकी वास्तविक सफलता है, ऐसे विचार राज्यमंत्री माधुरी मिसाल ने व्यक्त किए. वे ग्राहक पेठ के 34वें चावल महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर बोल रही थीं. इस कार्यक्रम में अहमदाबाद से विशेष रूप से चावल खरीदने आईं ग्राहक ज्योत्स्ना तांबे भी उपस्थित थीं. यह महोत्सव सदाशिव पेठ के खजिना विहीर चौक में आयोजित किया गया है. इस अवसर पर ग्राहक पेठ की उपाध्यक्ष संध्या भिड़े, कार्यकारी निदेशक सूर्यकांत पाठक, जयराज एंड़ कंपनी के राजेश शाह और कोहिनूर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर फिरोज शेख सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. माधुरी मिसाल ने कहा कि इस महोत्सव में ग्राहकों को चावल के बारे में उपयोगी जानकारी दी जाती है. पुणेवासियों को साल भर के भंडारण के लिए उत्तम गुणवत्ता वाला चावल उचित दाम पर उपलब्ध कराने की परंपरा इस महोत्सव के माध्यम से निभाई जा रही है. राजेश शाह ने कहा कि, ग्राहक पेठ अपनी गुणवत्ता और वेिशास के लिए जानी जाती है. चावल महोत्सव की संकल्पना ग्राहक पेठ की ही है, और उनके सहयोग के कारण ही हम उत्पादक सीधे ग्राहकों तक चावल पहुंचा पा रहे हैं.  
 
पुराने रेट पर चावल उपलब्ध

उत्पादकों से सीधे ग्राहकों तक साल भर का चावल सही दाम पर पहुंचे, इसी उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है. यहां बासमती,आंबेमोहर, इंद्रायणी के साथ कोलम-चिनोर तक लगभग 48 प्रकार के चावल उपलब्ध हैं. इस वर्ष आंबेमोहर चावल की कीमतें बासमती से अधिक हैं और इनके आगे भी बढ़ने की संभावना है.हालांकि,बाजार में कीमतें बढ़ने के बावजूद, 25 जनवरी तक महोत्सव में ग्राहकों को पुराने (तय) रेट पर ही चावल उपलब्ध कराया जाएगा.
- सूर्यकांत पाठक