याेगी राज में ‘बेटी बचाओ’ या ‘अपराधियाें काे बचाओ?’

    19-Oct-2020
Total Views |

yogi_1  H x W:
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर सरकार पर हमला बाेलते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्हाेंने रविवार काे उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले काे लेकर याेगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्हाेंने ‘बेटी बचाओ’ काे लेकर कटाक्ष किया है. अपने ट्वीट के साथ उन्हाेंने एक खबर भी साझा की है. राहुल ने ट्वीट कर कहा, कैसे शुरू हुआ- ‘बेटी बचाओ’, अब यह कैसा चल रहा है- ‘अपराधी बचाओ’ राहुल के अलावा उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार काे आड़े हाथ लिया है. उन्हाेंने ट्वीट कर कहा, ‘क्या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस ‘मिशन’ के तहत हाे रहा है? बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ?’ राहुल और प्रियंका गांधी ने जिस खबर काे साझा किया है, उसमें बताया गया है कि, कैसे भाजपा विधायक और उनके बेटे शनिवार काे पुलिस हिरासत से अभद्रता के आराेपी व्यक्ति काे कथित ताैर पर छुड़ाकर ले गए. भाजपा विधायक और उनके बेटे और समर्थकाें द्वारा किए गए हंगामे का एक वीडियाे अब साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. यह घटना लखीमपुर खीरी के माेहम्मदी थाना की है.