‘क्यूआर’काेडिंग की जा रही है कारतूसाें की

    19-Oct-2020
Total Views |

qr_1  H x W: 0
 
मध्यप्रदेश के चंबल अंचल में स्थित भिंड जिले में कारतूसाें का दुरुपयाेग राेकने के उद्देश्य से कारतूसाें की‘क्यूआर’काेडिंग कराने का निर्णय लिया गया है. जिले के मालनपुर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक मनाेज कुमार सिंह की माैजूदगी में कारतूस की क्यूऑर काेडिंग का कार्य किया गया.
 
लगभग 800 कारतूसाें की इस तरह काेडिंग की जा चुकी है. सूत्राें ने कहा कि क्यूऑर काेडिंग के बाद स्कैन के जरिए किसी कारतूस विशेष के बारे में यह जानकारी हासिल की जा सकती है कि संबंधित कारतूस किस सशस्त्र लायसेंसधारी काे जारी किया गया है. इसके अलावा इसके माध्यम से कारतूस के मालिकाना हक, थाना क्षेत्र और अन्य संबंधित जानकारी भी मिल सकेगी.