महामारी के प्रभाव पर निर्भर करेगी 2021 की हज यात्रा : नकवी

    20-Oct-2020
Total Views |

nakvi_1  H x W:
 
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हज 2021, काेराेना महामारी के मद्देनजर प्राेटाेकाॅल के दिशा-निर्देशाें पर निर्भर करेगा. नकवी ने साेमवार काे यहां हज 2021 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हज 2021 जून-जुलाई के महीने में हाेना है लेकिन काेराेना आपदा और उसके प्रभाव की संपूर्ण समीक्षा और सऊदी अरब सरकार एवं भारत सरकार के लाेगाें की सेहत, सुरक्षा के मद्देनजर दिशा- निर्देशाें काे प्राथमिकता देते हुए हज-2021 पर अंतिम फैसला लिया जायेगा.
 
उन्हाेंने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा हज 2021 के लिए आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य तैयारियां जल्द शुरू कर दी जाएँगी. सऊदी अरब सरकार की तरफ से हज 2021 के संबंध में फैसले के बाद आवेदन करने और अन्य प्रकिया काे लेकर औपचारिक घाेषणा की जाएगी. उन्हाेंने कहा कि काेराेना महामारी के चलते दिशा-निर्देशाें काे ध्यान में रखते हुए हज व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर परिवर्तन आ सकता है. इनमें भारत एवं सऊदी अरब में आवास, यातायात, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं. उन्हाेंने कहा कि काेराेना के कारण हज यात्रियाें की सलामती सरकार की प्राथमिकता है.