अतिवृष्टि व बाढ़ से 40 हजार लाेगाें काे स्थलांतरित किया

    20-Oct-2020
Total Views |

pune_1  H x W:
 
विभाग में 87 हजार हे्नटेयर की फसल का नुकसान : 29 लाेगाें की माैत और 8 लापता
 
पुणे विभाग में पिछले सप्ताह से जारी अतिवृष्टि व इसकी वजह से पैदा हुई बाढ़ की स्थिति ने विभाग के 4 जिलाें के 40 हजार व्य्नित काे स्थलांतरित किया गया है और 87 हजार हे्नटेयर में लगी फसल का नुकसान हुआ है. यह जानकारी विभागीय उपायु्नत प्रताप जाधव ने दी.
 
राज्य में 13 अ्नटूबर से सप्ताह भर तक बिजली की कड़कड़ाहट के साथ अतिवृष्टि, मूसलाधार बारिश की चेतावनी माैसम विभाग ने दी थी. इसके अनुसार पुणे जिले में हाई अलर्ट की घाेषणा सभी सिस्टम काे जिला प्रशासन ने दी थी. विभाग सहित पुणे जिले में बड़ी संख्या में घराें, खेती व पशुधन का नुकसान हुआ है. नुकसान भरपाई देने के लिए पंचनामा करने का काम शुरू है. पंचनामा का काम पूरा हाेने पर आखिर कितना नुकसान हुआ है, इसका निश्चित आंकड़ा सामने आएगा. इसके बाद सरकार नुकसान की भरपाई कितनी देनी हाेगी व इसके लिए कितने फंड की जरूरत हाेगी. इसे लेकर रिपाेर्ट पेश की जाएगी.
 
विभाग में 29 लाेगाें की माैत हुई है, जबकि 8 लाेग लापता हैं. साथ ही छाेटे-बड़े 1021 जानवर मृत पाए गए. विभाग के 5 में से 4 जिलाेंं में 10,349 परिवार के 40,036 लाेगाें काे स्थलांतरित किया गया है. विभाग में जिला स्तरीय स्थलांतरण में पुणे जिले में 1469 परिवार, 6221 लाेग, सातारा 56 परिवार, 213 लाेग, सांगली 216 परिवार, 1081 लाेग, साेलापुर 8608 परिवार, 32,521 लाेग स्थलांतरित किए गए हैं. विभाग में अतिवृष्टि का सबसे ज्यादा असर साेलापुर जिले में पड़ा है. जबकि काेल्हापुर जिला सबसे सुरक्षित रहा. यहां से किसी काे भी स्थलांतरित करने की जरूरत नहीं पड़ी.
 
मृत पाए गए लाेगाें में पुणे- 7 मृत, एक लापता; सातारा- 2 मृत; सांगली -6 मृत, 3 लापता और साेलापुर 14 मृत, 4 लापता जबकि काेल्हापुर में किसी की भी न ताे माैत हुई और न ही लापता हुए हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से विभाग में 3156 घर व 100 झाेपड़ियां उजड़ गई है. इनमें पुणे जिले में 266 घर व 100 झाेपड़ियां, साेलापुर 365, सातारा 267, सांगली 365 व काेल्हापुर 3 घर गिर गए हैं.