लद्दाख के डेमचाेक में सेना ने चीनी सैनिक काे पकड़ा; मिले अहम दस्तावेज

    20-Oct-2020
Total Views |

ladhakh_1  H x
 
भारत-चीन में महीनाें से चल रहे सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने चुमारडेमचाेक इलाके में एक चीनी सैनिक काे पकड़ा है. चीनी सैनिक के पास से अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. जवान के पकड़े जाने के बाद से ही सुरक्षाबल उससे पूछताछ कर रहे हैं. सूत्राें के अनुसार, यह चीनी सैनिक भारतीय सीमा में पकड़ा गया है. सूत्राें ने कहा, हाे सकता है कि यह सैनिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया हाे. पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद उसे स्थापित प्राेटाेकाॅल के अनुसार चीनी सेना काे वापस किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अप्रैल से तनावपूर्ण स्थिति बरकरार है.
 
तनाव कम करने के लिए जारी है बातचीत
दाेनाें पड़ाेसी देशाें के बीच तनाव के हालात काे कम करने के लिए लगातार कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत हाे रही है. दाेनाें देशाें के विदेश मंत्री भी कुछ समय पहले रूस के माॅस्काे में सीमा विवाद पर बातचीत कर चुके हैं. अब तक सात बार सैन्य कमांडर स्तर की भी वार्ता हाे चुकी है. आठवें दाैर की बातचीत अगले सप्ताह हाे सकती है जिसमें पूर्वी लद्दाख से सैनिकाें की वापसी की प्रक्रिया पर बातचीत काे आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया जा सकता है.