बिहार चुनाव : 31% उम्मीदवाराें के खिलाफ आपराधिक केस

    21-Oct-2020
Total Views |

इलेक्शन_1  H x
 
 एसाेसिएशन फॉर डेमाेक्रेटिक रिाॅर्म्स की रिपाेर्ट के अनुसार 375 हैं कराेड़पति
 
एसाेसिएशन ाॅर डेमाेक्रेटिक रिाॅर्म्स (एडीआर) की एक रिपाेर्ट के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मैदान में उतर रहे 1,064 उम्मीदवाराें में से 30 प्रतिशत से अधिक ने हलफनामे में उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हाेने की घाेषणा की है. रिपाेर्ट के अनुसार 23 प्रतिशत या 244 उम्मीदवाराें ने उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हाेने की घाेषणा की है. गंभीर आपराधिक मामले पांच साल से अधिक की सजा के साथ ही गैर-जमानती अपराध हैं.
 
एडीआर के मुताबिक करीब 328 या 31 प्रतिशत उम्मीदवाराें ने उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हाेने की घाेषणा की है. रिपाेर्ट के अनुसार कुल 375 या 35 ीसदी ने अपनी वित्तीय संपत्ति कराेड़ाें रुपये बताई है, जबकि पांच उम्मीदवाराें ने शून्य संपत्ति घाेषित की है. उसके अनुसार विश्लेषण किए गए राजद के 41 उम्मीदवाराें में से 30 (73 ीसदी) ने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले और 22 (54 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घाेषित किए हैं. रिपाेर्ट में कहा गया है कि, भाजपा के विश्लेषण किए गए 29 उम्मीदवाराें में से 21 (72%) ने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हाेने की सूचना दी हैं और 13 (45 ीसदी) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घाेषित किए हैं.
 
कांग्रेस के 21 उम्मीदवाराें में से लगभग 12 (57%), जद (यू) के 35 उम्मीदवाराें में से 15 (43%) और बसपा के 26 में से आठ उम्मीदवाराें (31%) ने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घाेषित किए हैं. कांग्रेस के 21 उम्मीदवाराें में से नाै (43%), जद (यू) के 35 उम्मीदवाराें में से 10 (29%) और बसपा के 26 उम्मीदवाराें में से पांच (19%) ने गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हाेने की घाेषणा की है.