जब तक दवाई नहीं, ढिलाई नहीं : PM माेदी

21 Oct 2020 10:27:20

modi_1  H x W:
 
काेराेना पर प्रधानमंत्री ने अपने 12 मिनट के संबाेधन में कहा
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने शाम 6 बजे देश के नाम संदेश दिया. माेदी ने काेराेना के संदर्भ में कबीरदास के दाेहे का जिक्र करते हुए कहा- पकी खेती देखिके, गरब किया किसान. अजहूं झाेला बहुत है, घर आवै तब जान.
 
यह समय लापरवाह हाेने का नहीं है. काेराेना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम सभी भारतवासियाें ने बहुत लंबा सफर तय किया है. उन्हाेंने कहा कि समय के साथ आर्थिक गतिविधियाें में भी धीरे-धीरे तेजी नजर आ रही है. हममें से अधिकांश लाेग अपनी जिम्मेदारियाें काे निभाने के लिए िफर से जीवन काे गति देने के लिए राेज घराें से बाहर निकल रहे हैं.
 
काेराेना पर प्रधानमंत्री ने अपने 12 मिनट के संबाेधन में कहा त्याेहाराें के इस माैसम में बाजाराें में भी राैनक धीरे-धीरे लाैट रही है. लेकिन, हमें ये भूलना नहीं है कि लाॅकडाउन भले चला गया हाे, वायरस भले ना गया हाे.
 
बीते सात-आठ महीनाें में हर भारतीय के प्रयास से भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में है, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है. माेदी ने कहा कि हमें उसमें सुधार करना है. आज देश में ैटेलिटी रेट कम है, रिकवरी रेट ज्यादा है. अमेरिका और ब्राजील जैसे देशाें में 10 लाख लाेगाें में संक्रमिताें का आंकड़ा 25 हजार के पास है. भारत में 10 लाख लाेगाें में मृत्यु दर 83 है. अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन जैसे देशाें में ये आँकड़ा 600 के पार है.
 
साधन-संपन्न देशाें की तुलना में भारत अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकाें की जान बचाने में सफल रहा है. देश में काेराेना मरीजाें के लिए 90 लाख से ज्यादा बेड्स उपलब्ध हैं. 12 हजार क्वारैंटाइन सेंटर्स हैं. काेराेना टेस्टिंग की 2 हजार लैब काम कर रही हैं. देश में टेस्ट की संख्या जल्द ही 10 कराेड़ के आंकड़े काे पार कर जाएगी.
 
 
Powered By Sangraha 9.0