पुणे मनपा अतिरिक्त आयुक्त पद पर सुरेश जगताप की नियुक्ति

28 Oct 2020 12:37:46

पुणे_1  H x W:
 
पहली बार मनपा के अधिकारी काे अतिर्नित आयुक्त पद का प्रमाेशन दिया गया
 
पुणे मनपा के अधिकारियाें के लिए मंगलवार का दिन अच्छी खबर देने वाला साबित हाे गया है. मनपा में कार्यरत अधिकारियाें की कई दिनाें से जारी मांग आखिरकार पूरी हाे गई है. मनपा के तीन अतिर्नित आयु्नत पद में से एक पद पर मनपा के अधिकारी काे प्रमाेशन देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. जिससे मनपा के अधिकारियाें में खुशी का माहाैल है. मंगलवार काे अतिर्नित मनपा आयु्नत पद पर सुरेश जगताप की नियु्नित की गई है. सुरेश जगताप मनपा के सह मनपा आयु्नत पद पर कार्यरत थे.
 
पुणे मनपा में अतिर्नित आयु्नत के तीन पद हैं. इन तीनाें पदाें पर आईएएस अधिकारियाें की नियु्नित की जाती है. तीन अतिर्नित आयु्नत पदाें में से एक पद पर मनपा के अधिकारी काे प्रमाेशन देने की मांग मनपा के अधिकारियाें द्वारा बार-बार की जा रही थी. पुणे मनपा में कुल 18 हजार कर्मचारियाें में ्नलास वन अधिकारियाें की संख्या लगभग एक हजार के आसपास है. मनपा के तीन अतिर्नित आयु्नत पद में से एक पद पर मनपा के अधिकारी की नियु्नित का प्रस्ताव कई दिनाें से राज्य सरकार के पास पेंडिंग था. अतिर्नित आयु्नत पद की रेस में सुरेश जगताप के साथ लेखापरीक्षक अंबरिश गालिंदे, सह मनपा आयु्नत विलास कानड़े व ज्ञानेश्वर माेलक थे.
 
मनपा में कार्यरत अधिकारी काे शहर की पूरी जानकारी हाेने से विभिन्न विषयाें में उनकी सलाह काफी महत्वपूर्ण साबित हाे सकती है. इसलिए यहां के अधिकारी काे प्रमाेशन देने की मांग काे राज्य सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है. मनपा के अतिर्नित आयु्नत शांतनु गाेयल का नागपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण राेजगार हमी याेजना के आयु्नत पद पर तबादला कर उनके र्नित हुए पद पर सुरेश जगताप की नियु्नित की गई है.
 
गाैरतलब है कि, मंगलवार काे राज्य सरकार ने कुछ आईएएस अधिकारियाें के तबादले किए. उनमें शांतनु गाेयल के साथ डाॅ. सुधाकर शिंदे की नियु्नित महात्मा फुले जन स्वास्थ्य याेजना के सीईओ पद पर, राहुल द्विवेदी की नियु्नित समग्र शिक्षा अभियान के स्टेट प्राेजे्नट डायरे्नटर पद पर, एम.वी. माेहिते की नियु्नित वाशिम जिला परिषद के सीईओ पद पर, अजीत पाटिल की नियु्नित ज्वाइंट सेके्रटरी जीएडी पद पर, तथा डाॅ. अश्विनी जाेशी की पेट्राेकेमिकल एम.डी. पद पर की गई नियु्नित रद्द करने का आदेश जारी किया गया है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0