लाेनावला शहर शिवसेना प्रमुख राहुल शेट्टी हत्या मामले के प्रमुख आराेपी और उसके साथी काे गिरफ्तार करने में पुलिस काे सफलता मिली है. इस हत्याकांड के आराेपियाें काे 24 घंटे में गिरफ्तार करने में पुलिस काे सफलता मिली है. इसके पहले भी पुलिस ने दाे आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है तथा अभी भी तीन आराेपी फरार हैं, उनकी तलाश 6 टीमाें द्वारा की जा रही है. इस हत्याकांड के कुछ आराेपी शिवसेना के हाेने से यह राजनैतिक कारण के चलते की गई है क्या? या किसी रंजिश के चलते की गई है, इसमें काैन-काैन शामिल हैं तथा इसका सूत्रधार काैन है? इसका पता पुलिस लगा रही है. यह जानकारी लाेनावला उपविभागीय अधिकारी नवनीत कावत ने पत्रकार वार्ता में दी.
पुलिस ने नाम इब्राहीम युसूफ खान (उम्र-30 वर्ष, वर्तमान निवास- सय्यदनगर, बी लाइन, हडपसर, पुणे, मूल निवासीशहावल्ली माेहल्ला, लातूर) मुख्य हमलावर के साथ ही उसके साथी माेहन उर्फ थापा देवबहाद्दूर मल्ला (उम्र-47 वर्ष, वर्तमान निवासी-बैटरी हिल, खंडाला, लाेनावला, मूल निवासी-भैरवा लुंबिनी, नेपाल) काे मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया. इन दाेनाें काे वडगांव काेर्ट में पेश किया गया.
काेर्ट ने उन्हें पांच दिनाें की पुलिस कस्टडी सुनाई है. इसके पहले सूरज विजय अग्रवाल (उम्र-40 वर्ष, निवासी- प्रधान पार्क साेसायटी, लाेनावला) व दीपाली राहुल भिल्लारे (उम्र-39 वर्ष, निवासी- भांगरवाडी, लाेनावला) काे गिरफ्तार किया गया था. उन्हें भी पांच दिनाें की कस्टडी सुनाई गई थी. मुबिन जमीर इनामदार (उम्र- 35 वर्ष, निवासी-भैरवनाथनगर कुसगाव बुद्रुक, लाेनावला), कादर नजीर इनामदार (उम्र-33 वर्ष, निवासी- भांगरवाडी, लाेनावला), सादिक इब्राहिम बंगाली (उम्र- 44 वर्ष, निवासी- लाेनावला गावठाण) ये तीनाें आराेपी अभी तक फरार हैं. इनकी तलाश में पुलिस की टीमें रवाना की गई हैं. लाेनावला में शिवसेना के पूर्व शहर प्रमुख राहुल उमेश शेट्टी की साेमवार की सुबह साढ़े नाै बजे के करीब उनके घर के नीचे अमृततुल्य चाय की दुकान के सामने तीन गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की रिपाेर्ट राहुल शेट्टी की पत्नी और पूर्व नगरसेविका साैम्या राहुल शेट्टी ने दर्ज करवाई थी.
हत्या के बाद फरार हाे गए थे आराेपी
साैम्या शेट्टी द्वारा दर्ज कराई गई रिपाेर्ट के अनुसार, लाेनावला शहर पुलिस ने छह लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज किया है. हत्या के बाद इब्राहिम खान और माेहन उफर् थापा मल्ला घटनास्थल से फरार हाे गए थे. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर से यह मिली थी. इस जानकारी के आधार पर पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पाटिल, लाेनावला उपविभागीय अधिकारी आईपीएस नवनीत कावत, लाेनावला शहर पुलिस निरीक्षक मनाेजकुमार यादव, पुणे ग्रामीण शाखा के पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट के मार्गदर्शन में लाेनावला शहर पुलिस की स्थानीय क्राइम ब्रांच के नितिन सूर्यवंशी, वैभव सुरवसे, मनाेज माेरे, राजेंद्र मदने, पवन कराड़, अमित ठाेसर, अजीज मेस्त्री, राहुल खैरे के साथ पुणे ग्रामीण क्राइम ब्रांच के विजय पाटिल, पृथ्वीराज ताटे, प्रकाश वाघमारे, शब्बीर पठाण, मुकुंद आयचित, प्रमाेद नवले, सुनील जावले, सचिन गायकवाड़, चंद्रकांत जाधव, अक्षय नवले की टीम ने आराेपी के बारे में जानकारी लेकर पुणे में जाल बिछाया और इब्राहिम खान और माेहन उफर् थापा मल्ला काे हिरासत में ले लिया.
24 घंटे में आराेपियाें काे पता लगाने वाले जांच टीम काे वरिष्ठ अधिकारियाें ने 20 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया है. इस घटना की जांच लाेनावला शहर पुलिस कर रही है.