यूपी में काेराेना के 2366 नये मामले

    28-Nov-2020
Total Views |

corona_1  H x W
 
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटाें में काेराेना संक्रमण के 2366 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर अब काेराेना के सक्रिय मामलाें की संख्या 25 हजार 639 हाे गयी है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित माेहन प्रसाद ने शुक्रवार काे पत्रकाराें काे बताया कि कल एक दिन में कुल 1,83,557 सैम्पल की जांच की गयी, जाे अब तक का सर्वाधिक है. प्रदेश में अब तक कुल एक कराेड़ 88 लाख 19 हजार 807 सैम्पल की जांच की गयी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में काेराेना से संक्रमित 2366 नये मामले आये हैं. प्रदेश में 25,639 काेराेना के एक्टिव मामले हैं. हाेम आइसाेलेशन में 12,455 लाेग हैं.
 
अब तक कुल 3,07,814 लाेगाें ने हाेम आइसाेलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,95,359 लाेगाें द्वारा अपने हाेम आइसाेलेशन की अवधि पूर्ण कर ली गयी है. उन्हाेंने बताया कि निजी चिकित्सालयाें में 2281 लाेग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालाें में अपना इलाज करा रहे हैं.
 
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,64,581 क्षेत्राें में 4,67,306 टीम दिवस के माध्यम से 2,94,86,198 घराें के 14,41,71,110 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 2579 लाेगाें ने चिकित्सीय परामर्श लिया है. अब तक कुल 2,31,742 लाेग चिकित्सीय परामर्श ले चुके है. उन्हाेंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में सरकारी/ निजी कार्यालयाें में फाेकस टेसि्ंटग करायी जा रही है. उन्हाेंने अपील की कि बुजुर्ग शादी समाराेह/सार्वजनिक स्थलाें पर जाने से बचें.