ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे 51 रन से जीता

    30-Nov-2020
Total Views |

kohali _1  H x
 
सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त; विदेशी जमीन पर भारत लगातार दूसरी वनडे सीरीज हारा
 
ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम काे 51 रन से हरा दिया. इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले वनडे में इसी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम काे 66 रन से हराया था. सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 दिसंबर काे कैनबरा में हाेगा. टीम इंडिया विदेशी जमीन पर लगातार दूसरी वनडे सीरीज हारी है. पिछली बार फरवरी में न्यूजीलैंड ने अपने घर में टीम इंडिया काे 3-0 से हराया था.
 
ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट गंवाकर 338 रन ही बना सकी. टीम के लिए विराट काेहली ने 89 और लाेकेश राहुल ने 76 रन बनाए्. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 389 रन बनाए्. भारत के खिलाफ टीम का यह सबसे बड़ा स्काेर भी है. इससे पहली ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले ही वनडे में 27 नवंबर काे 374 बनाते हुए भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्काेर बनाया था. ओवरऑल भारत के खिलाफ सबसे बड़ा 438 रन का स्काेर बनाने का रिकाॅर्ड साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज है. यह स्काेर 2015 मुंबई वनडे में बनाया था. स्मिथ ने 64 बाॅल पर 104 रन की पारी खेली. यह उनका वनडे कॅरियर का 11वां शतक रहा. उनके अलावा डेविड वाॅर्नर ने 83, एराॅन फिंच ने 60, मार्नस लाबुशाने ने 70 और ग्लेन मैक्सवेल ने 63 रन की पारी खेली. ओपनर वाॅर्नर और फिंच ने लगातार दूसरे मैच में (142 रन) शतकीय साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत दी.
 
विराट के तीनाें फाॅर्मेट में 22 हजार रन पूरे
 
भारतीय कप्तान विराट काेहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 250 मैच पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. विराट के इसके साथ ही तीनाें फाॅर्मेट में 22 हजार रन भी पूरे हाे गए हैं. विराट ने रविवार काे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की. विराट ने इस मुकाबले में 89 रन बनाये और अब वह वनडे में 12 हजार रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल करने से 23 रन दूर रह गए हैं. विराट के 250 मैचाें 59.29 के औसत से 11977 रन हाे गए हैं जिसमें 43 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं.