संसद ने कृषि सुधाराें काे कानूनी रूप दिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी

    30-Nov-2020
Total Views |

modi_1  H x W:
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने रविवार काे रेडियाे कार्यक्रम ‘मन की बात’ काे संबाेधित किया. दिल्ली की सीमा पर पंजाब और हरियाणा के हजाराें किसान जुटे हैं. इसकाे लेकर माेदी ने कहा कि, संसद में कृषि सुधाराें काे अमली जामा पहनाया गया. इससे किसानाें काे अधिकार और अवसर मिले. माेदी ने अपनी इस मन की बात में हैरिटेज, लाेकल के लिए वाेकल, पक्षियाें, भारतीय संस्कृति जैसे कई विषयाें पर चर्चा की.
 
भारत में खेती और उससे जुड़ी चीजाें के साथ नए आयाम जुड़ रहे हैं. बीते दिनाें हुए कृषि सुधाराें ने किसानाें के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खाेले हैं. बरसाें से किसानाें की जाे मांग थी, जिन मांगाें काे पूरा करने के लिए किसी समय में हर राजनीतिक दल ने उनसे जाे वायदा किया था, वे मांगें पूरी हुई हैं. इन सुधाराें से किसानाें के बंधन खत्म हुए हैं.
 
उन्हाेंने कहा, कृषि की पढ़ाई कर युवा अपने आसपास के किसानाें काे उनसे जुड़ी बातें समझाएं. इससे किसानाें काे ायदा हाेगा. आज जब हम आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं, तब महर्षि अरबिंदाे याद आते हैं. उन्हाेंने खुद की क्षमता पर भराेसा करने की बात कही.